- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिला पंचायत, ननि की रैंकिंग सुधरी,...
जिला पंचायत, ननि की रैंकिंग सुधरी, प्रशासन फिसड्डी साबित
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग में लगातार कई महीनों तक अव्वल रहने के बाद अब जिला प्रशासन ढलान पर आ गया है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि जिला पंचायत, ननि और पुलिस प्रशासन ने अपनी रैंकिंग में खासा सुधार किया है लेकिन जिला प्रशासन लगातार पिछड़ता ही जा रहा है। पहले नम्बर से तीसरे और अब इस माह सीधे चौथे नम्बर पर पहुँच गया है। इसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि प्रशासनिक अधिकारी लगातार बड़े आयोजनाें में उलझे हैं जिसके कारण वे सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा मई माह की जारी रैंकिंग में जिला प्रशासन को चौथा नम्बर हासिल हुआ है। वहीं पहले स्थान पर सीहोर, दूसरे पर उज्जैन और तीसरे नम्बर पर छिंदवाड़ा ने कब्जा जमाया। अप्रैल माह में जिला प्रशासन की रैंकिंग तीसरे नम्बर पर रही। सीहोर का वेटेज स्काेर 83.43 रहा, जबकि उज्जैन का 82.74, छिंदवाड़ा का 81.74 और जबलपुर का 81.57 रहा।
बाकी विभाग कैसे आगे बढ़ते गए
जिला पंचायत, नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने रैंकिंग के मामले में खुद को लगातार आगे बढ़ाया है। पुलिस प्रशासन का प्रदर्शन बेहतर कहा जाएगा। वहीं नगर निगम ने भी अपने प्रदर्शन में खासा सुधार किया है। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि बाकी विभागों पर अच्छा करने का दबाव था, जबकि जिला प्रशासन के अधिकारी खुद को अब मास्टर समझने लग गए हैं और वे ओवर कॉन्फिडेंस में रहे इसलिए लगातार पिछड़ रहे हैं और यही हाल रहा ताे आगे और भी खराब हालत हो जाएगी।
Created On :   22 Jun 2023 8:24 AM GMT