श्वान के भौंकने को लेकर विवाद, लाठियों से पीटकर युवक की हत्या

पनागर थाना क्षेत्र के जलगाँव पड़रिया की घटना, आरोपी महिला व बेटे गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम जलगाँव पडरिया में शुक्रवार की रात श्वान के भौंकने को लेकर हुए विवाद के चलते महिला व उसके बेटों ने एक युवक को लाठियों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर महिला व उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में पनागर टीआई अजय सिंह ने बताया कि रामवरन भूमिया उम्र 45 वर्ष जलगाँव पड़रिया आवास में रहता है। गाँव में रहने वाली महिला सुधा यादव व उसके बेटे सचिन, राजकुमार व राहुल उसके घर के पास अक्सर अपने पालतू श्वान को घुमाने के लिए ले जाते थे। शुक्रवार की रात भी वे श्वान को घुमाने के लिए ले गये और रामवरन भूमिया के घर के पास श्वान भौंकने लगा, इस पर रामवरन ने घर से बाहर निकलकर आपत्ति की जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद बढऩे पर सुधा, उसके बेटे घर से लाठियाँ लेकर आये और रामभरण पर हमला बोल दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल होकर रामवरन जमीन पर गिर गया। शोर-शराबा सुनकर आसपास रहने वाले लोग मौके पर पहुँचे और घायल को इलाज के लिए पनागर अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है

। ग्रामीणों के बयान दर्ज

पनागर अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल अस्पताल पहुँची, वहाँ मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए गये उसके बाद गाँव पहुँचकर ग्रामीणों के बयान दर्ज कर हत्या के आरोपियों की तलाश करते हुए सुधा यादव, उसके बेटों राजकुमार व सचिन को गिरफ्तार कर लिया।

घटना को लेकर आक्रोश

जरा सी बात पर हुई हत्या की वारदात को लेकर ग्रामीण आक्रोशित नजर आये, जिसे देखते हुए गाँव में पुलिस बल तैनात किया गया था, वहीं शनिवार की सुबह पीएम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंपा गया। परिजनों द्वारा दोपहर बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

Created On :   20 July 2024 11:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story