- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीलिंग की जमीन को लेकर विधायक और...
सीलिंग की जमीन को लेकर विधायक और पटवारी में विवाद
जबलपुर। अधारताल क्षेत्र की एक सीलिंग की जमीन को अवैध तरीके से बेचने के मामले में विधायक और पटवारी के बीच वाद-विवाद हो गया। इसको लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में पटवारी संघ के सदस्य कलेक्ट्रेट व एसपी ऑफिस पहुँचे। इस दौरान अधारताल तहसील में पदस्थ प्रवीण कुमार सिंह ने हस्ताक्षरित शिकायत कलेक्टर व एसपी को सौंपी। कलेक्टर दीपक सक्सेना को दी गई लिखित शिकायत में पटवारी प्रवीण ने आरोप लगाया कि अधारताल तहसील के अंतर्गत एक जमीन की रिपोर्ट विधायक अपने मुताबिक बनवाना चाह रहे थे, ऐसा न करने पर उन्होंने अपशब्द कहे और धमकी दी। उसे कुछ समर्थकों द्वारा पिटवाया भी गया। इस पर न्यायसंगत कार्रवाई की जानी चाहिए।
हमने पिटने से बचाया -
वहीं इस मामले में विधायक सुशील तिवारी का कहना है िक पटवारी सरासर झूठ बोल रहा है। इसने सीलिंग की जमीन बेची है, 4 लाख रुपए के लेन-देन पर गुरुवार को इसे मेट्रो अस्पताल के सामने कुछ लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। हमारे कार्यकर्ताओं ने इसे बचाया। जहाँ तक शिकायत की बात है तो हमने सीलिंग की जमीन की शिकायत की थी जिसे पटवारी प्रवीण सिंह मनमाने दामों पर वर्ग विशेष के लोगों को बेच रहा है। उसकी पोल खुल रही है इसलिए वह आरोप लगा रहा है। पी-2
विधायक और पटवारी संघ दोनों से चर्चा की गई है। विधायक ने शिकायत की थी जिसकी जाँच ठीक से नहीं होने और गलत रिपोर्ट बनाने की बात सामने आई है। वहीं पटवारी का कहना है िक उस पर गलत रिपोर्ट बनवाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। हम पहले तो शिकायत की जाँच कराएँगे उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है।
दीपक सक्सेना, कलेक्टर जबलपुर
Created On :   9 Aug 2024 11:17 PM IST