- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय प्रबंधन...
मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज परिसर में मोबाइल नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए टॉवर लगाया जाएगा, इसके अलावा गर्ल्स हॉस्टल नं-5 की स्थिति में सुधार के लिए मरम्मत एवं रंगाई-पुताई कराई जाएगी। उक्त निर्णय शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज की चिकित्सालय प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए। बैठक का आयोजन संभागीय कमिश्नर कार्यालय में संभागायुक्त अभय वर्मा की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें अधीक्षक कार्यालय भवन के रेनोवेशन, कॉलेज में चिकित्सकों, मरीजों, छात्रों और जनहित की आवश्यकता के तहत 24 घंटे रिफ्रेशमेंट कियोस्क स्थापित करने हेतु स्थान चिन्हित किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया। इसके अलावा अधीक्षक कार्यालय के आवश्यक विभिन्न व्यय के लिए नवीन मद को जोड़कर राशि स्वीकृत की गई। वर्ष 2018 के पूर्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन से काटे गए एनपीएस की राशि को संबंधितों के खाते में जमा किए जाने अथवा उच्चतम ब्याज दर पर एफडी किए जाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के चारों तरफ फेंसिंग लगाए जाने, विभिन्न विभागों द्वारा क्रय किए गए एयर कंडीशनर की कार्योत्तर स्वीकृति एवं एसी क्रय करने अनुमति, सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के कंट्रोल रूम और एमडीडी प्लांट के वार्षिक रखरखाव तथा भवन में दैनिक रखरखाव व प्रतिमाह लगने वाली सामग्री उपलब्ध कराए जाने के संबंध में निर्णय लिए गए। बैठक में डीन डॉ. गीता गुइन, अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. लक्ष्मी सिंगोतिया, डॉ. परवेज सिद्दीकी, डॉ. संजय तोतड़े, डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, डॉ. अजय फौजदार समेत भोपाल से आए अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे।
Created On :   24 Jun 2023 1:51 PM IST