जबलपुर: निरीक्षण में मिली गंदगी, दो प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक हुए निलंबित

निरीक्षण में मिली गंदगी, दो प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक हुए निलंबित
नाइट स्वीपिंग में लापरवाही पर दो को जारी किया नोटिस

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर निगमायुक्त प्रीति यादव ने संभाग क्रमांक-6 के प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक उमाकांत शर्मा और संभाग क्रमांक-14 की प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक लीना पॉल को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही नाइट स्वीपिंग में लापरवाही बरतने पर नाइट स्वीपिंग प्रभारी इंद्रकुमार तामिया और सुपरवाइजर राजपाल सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त ने 4 जनवरी को दमोह नाका से आईएसबीटी तक की सड़क और नालियों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान गंदगी पाई गई थी। उन्होंने दोनों प्रभारी स्वच्छता निरीक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया था। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर दोनों को निलंबित कर दिया गया। इसी तरह निगमायुक्त ने 7 जनवरी को नाइट स्वीपिंग का निरीक्षण किया था। सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर नाइट स्वीपिंग के प्रभारियों को नोटिस देकर 24 घंटे में जवाब माँगा गया है।

संभाग क्रमांक-13 में कई जगह मिली गंदगी, लगाई फटकार

निगमायुक्त प्रीति यादव ने सोमवार सुबह संभाग क्रमांक-13 के वार्डों की सफाई व्यवस्था देखी। मौके पर कई जगह गंदगी मिली, कई सड़क ऐसी भी मिलीं, जहाँ पर कई दिनों से झाड़ू नहीं लगी थी। निगमायुक्त ने सीएसआई को फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई के काम में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के उपरांत निगमायुक्त दमोह नाका स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भी पहुँचीं। उन्होंने तकनीकी अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन गाड़ियों की लाइव लोकेशन देखी। उन्होंने निर्देश दिया कि कचरा गाड़ियों के जीपीएस सिस्टम और मजबूत बनाएँ। निरीक्षण के दौरान संभाग क्रमांक-13 के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

तिलवाराघाट स्कूल का औचक निरीक्षण

नगर निगम की शिक्षा अधिकारी बीना वर्गीस ने सोमवार को नगर निगम के तिलवाराघाट स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल के शिक्षक बच्चों को प्रश्न और उत्तर का अभ्यास कराते हुए मिले। शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से कराई जाए, ताकि स्कूल का परिणाम बेहतर आ सके।

Created On :   9 Jan 2024 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story