जबलपुर: माँ नर्मदा के तटों पर जुटे श्रद्धालु, किया सूर्य देव का पूजन

माँ नर्मदा के तटों पर जुटे श्रद्धालु, किया सूर्य देव का पूजन
  • आज शहर भर में होंगे विविध आयोजन
  • पुण्यकाल में स्नान के बाद दान-पुण्य किया श्रद्धालुओं ने
  • बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा तटों पर स्नान करने के लिए पहुँचे

डिजिटल डेस्क,जबलपुर| मकर संक्रांति का पर्व आज सोमवार को मनाया जाएगा। ज्योतिषविदों के अनुसार पुण्यकाल सुबह 9:24 से शाम 5:24 तक रहेगा।

इस दौरान माँ नर्मदा के तटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुण्य स्नान के लिए जुटेंगे। ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के लिए सुबह 5:27 से 6:31 बजे तक शुभ मुहूर्त है।

पवित्र तटों पर स्नान के बाद श्रद्धालु तिल, गुड़, कंबल, वस्त्र, खिचड़ी आदि का दान करेंगे। इस दौरान मंदिर सहित घरों में विविध धार्मिक अनुष्ठान होंगे। पं. रोहित दुबे, आचार्य वासुदेव शास्त्री, पं. राजकुमार शर्मा शास्त्री के अनुसार सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश करने से मांगलिक कार्य भी प्रारंभ हो जाएँगे।

विवाह सहित अन्य शुभ कार्यों पर लगी राेक हट जाएगी। रविवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा तटों पर स्नान करने के लिए पहुँचे।

पंचकुंडीय सर्वकल्याण महायज्ञ- शहर की समस्त आर्य संस्थाओं के सहयोग से आर्य समाज गंजीपुरा के तत्वावधान में रविवार को पंचकुण्डीय सर्वकल्याण महायज्ञ आर्य समाज दयानंद भवन, डॉ बराट रोड, नेपियर टाउन में संपन्न हुआ।

पुरोहित आचार्य धीरेंद्र पांडे के नेतृत्व में हुए यज्ञ में मकर संक्रांति पर्व को लेकर विशेष आहुतियाँ भी दी गईं। इस दौरान भजन गायक राकेश चौरसिया ने गीतों की प्रस्तुति दी। बच्चों ने भी नाटक और भजन प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। पं. सत्येंद्र शास्त्री ने भी प्रवचन दिए। कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र प्रधान ने किया।

बाँटा गया खिचड़ी का प्रसाद- भेड़ाघाट स्थित हरे कृष्णा आश्रम में भगवान श्री कृष्ण एवं राधा रानी को 51 किलो खिचड़ी का भोग अर्पित किया गया। इसके बाद यही खिचड़ी भक्तों को प्रसाद स्वरूप वितरित की गई, जिसे पाने बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

स्वामी रामचंद्रास के सान्निध्य में दिनभर भजन, संकीर्तन के साथ रामधुन गूँजती रही। इस अवसर पर अध्यक्ष शरद अग्रवाल, डॉ सुधीर अग्रवाल ने तिल के लड्डू भी बाँटे।

मालवीय चौक पर आयोजन-श्री श्याम महिमा मंडल के तत्वावधान में मालवीय चौक पर भगवान श्री श्याम खाटू जी का महाप्रसाद श्री श्याम खिचड़ी का वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, पवन बगदोड़िया, अनिल भावसिंका, कैलाश अग्रवाल बब्बाजी, सुनील पोद्दार, अनूप खंडेलवाल, मनीष अग्रवाल, ओम, श्याम खंडेलवाल, नीरज मक्कर आदि उपस्थित रहे।

पर्व पर घाटों काे रखें स्वच्छ- नमामि देवी नर्मदे सेवा समिति ने सभी श्रद्धालुओं से घाटों पर स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है। अध्यक्ष सुजीत अवस्थी ने बताया कि पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु तटों पर जुटेंगे। ऐसे में भंडारे सहित विविध आयोजन होंगे। इस दौरान स्वच्छता बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।

Created On :   15 Jan 2024 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story