- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सर्दी में ठिठुर रहे निराश्रित, नगर...
जबलपुर: सर्दी में ठिठुर रहे निराश्रित, नगर निगम ने नहीं लगाए अलाव
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
शहर में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वाले निराश्रित, जरूरतमंद, मजदूर और रिक्शा चालक कड़ाके की सर्दी में ठिठुर रहे है, लेकिन नगर निगम ने ऐसे लोगों के लिए अलाव नहीं लगाए हैं। नगर निगम ने शहर के चुनिंदा क्षेत्रों में अलाव लगाकर औपचारिकता पूरी कर ली है। नागरिकों का कहना है कि पहले नगर निगम की ओर से हर उस जगह पर अलाव लगाए जाते हैं, जहाँ पर निराश्रित, जरूरतमंद, मजदूर और रिक्शा चालक खुले आसमान के नीचे रात गुजारते थे। अब स्थिति यह है कि मेडिकल कॉलेज, विक्टोरिया अस्पताल, एल्गिन अस्पताल, मालगोदाम चौक, कृषि उपज मंडी, बस स्टैंड, आईएसबीटी, मालवीय चौक, छोटी लाइन फाटक, मदनमहल चौक, कलेक्ट्रेट के सामने, ट्रांसपोर्ट नगर, बड़ा फुहारा और क्षेत्रीय बस स्टैंड जैसी जगहों पर अलाव नहीं लगाए गए हैं। रांझी, गोकलपुर, अधारताल, करौंदा नाला, बिलहरी और आईटीआई चौक की तरफ कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है।
पन्नी ढांककर सोने के लिए मजबूर
गौरीघाट और तिलवाराघाट में निराश्रितों लोगों को पन्नी और छाता लगाकर खुले आसमान के नीचे सोने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह के भीतर दो लोगों की ठंड के कारण मौत हो चुकी है। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी अलाव लगाने गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।
मालवीय चौक पर सुबह 4 बजे से एकत्रित होते हैं सैकड़ों हॉकर्स
कड़ाके की इस सर्दी में मालवीय चौक पर सुबह 4 बजे से सैकड़ों हॉकर्स एकत्रित होते हैं। इसके बाद भी मालवीय चौक पर अलाव नहीं लगाया गया है। नगर निगम से कई बार मालवीय चौक पर अलाव लगाने की माँग की गई, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
शहर में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव लगाए गए हैं। अलाव के लिए नियमित रूप से लकड़ी दी जा रही है।
-आदित्य शुक्ला, कार्यपालन यंत्री उद्यान विभाग
Created On :   22 Dec 2023 2:05 PM IST