जबलपुर: पूरे साल जगह-जगह "चैकिंग' इसके बाद भी सड़कों पर दौड़ रहे हैं अनफिट वाहन

पूरे साल जगह-जगह चैकिंग इसके बाद भी सड़कों पर दौड़ रहे हैं अनफिट वाहन
जबलपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा- परिवहन विभाग दिखावे की कार्रवाई करता है, बड़े हादसों को कुछ दिन बाद ही भुला दिया जाता है, कोई सीख लेने भी तैयार नहीं

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

परिवहन विभाग शहर के एंट्री प्वाॅइंट्स पर पनागर, बरगी, तिलवारा, बरेला, सिहोरा के हिस्से में सालभर चैकिंग करता है, पर उसके बाद भी सड़कों पर धड़ल्ले से कंडम, अनफिट और फिटनेस में फेल वाहन दौड़ रहे हैं। गुना में हुये बस हादसे के बाद जाँच का दायरा बढ़ा है। परिवहन विभाग से लेकर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड में आ गया है। आरटीओ ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से बसों की जाँच की। जाँच में बसों के परमिट, फिटनेस, ड्राइवर की वर्दी, ओवर लोडिंग, नंबर प्लेट तय मानकों के अनुसार देखी। इस तरह की जाँच पर जबलपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सवाल उठाते हुये कहा कि जब पूरे साल इस तरह की चैकिंग एंट्री प्वॉइंट्स पर की जाती हैं तो उसके बाद घटिया वाहनों की वजह से हादसे क्यों होते हैं। एसोसिएशन के परमवीर सिंह, संजय जैन, श्याम जी, सुधीर भागचंदानी, प्रिंसी पंगा, कुलबीर सिंह, वेद प्रकाश आदि कहते हैं कि साल में होने वाली ऐसी बड़ी दुर्घटनाएँ दर्शाती हैं कि सालों से सब कुछ कागजों में ही हो रहा है। जो नियम को तोड़ रहे या नियम का पालन नहीं कर रहे हैं उनको वसूली कर छोड़ा जा रहा है। एक तरफ परिवहन विभाग कर्मचारियों और अधिकारियों की कमी बताता है तो दूसरी ओर जगह-जगह चैकिंग के नाम पर खुद नियम को ताक पर रखता है।

Created On :   30 Dec 2023 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story