- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- झोपड़ी में मिली लापता आॅटो चालक की...
Jabalpur News: झोपड़ी में मिली लापता आॅटो चालक की लाश, जताई हत्या की आशंका
Jabalpur News। गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित बजरंग नगर निवासी 35 वर्षीय आॅटो चालक की लाश मंगलवार की सुबह मेडिकल के कैंसर विभाग के पास बनी एक झोपड़ी में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने परिजनांे की मौजूदगी में शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा और मामले की जाँच शुरू की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल बजरंग नगर निवासी दीपक झारिया आॅटो चलाता था। वह 4-5 दिनांे से घर नहीं आया था। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने परिजनों को बताया कि दीपक झोपड़ी में पड़ा है। परिजन वहाँ पहुँचे तो दीपक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। परिजनों द्वारा इसकी सूचना गढ़ा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए रवाना किया, उधर परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
Created On :   29 Oct 2024 5:49 PM GMT