जबलपुर: रोशनी के त्योहार पर छा सकता है अंधकार

रोशनी के त्योहार पर छा सकता है अंधकार
महँगी बिजली लेनी पड़ेगी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

एक तरफ त्योहारों की धूम होगी तो दूसरी तरफ बिजली की मारामारी। ठीक दीपावली के आसपास जब माँग आसमान में पहुँच जाएगी तब रोशनी पर डाका डालने अंधेरा हाथ-पैर मारेगा। यह अलग बात है कि बिजली कम्पनी और उसके अधिकारी भी अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे कि रोशनी हर हाल में कायम रहे, लेकिन अभी के हालात देखकर लगता है कि यदि तेजी से उत्पादन नहीं बढ़ाया गया तो परेशानी हर हाल में होगी। प्रदेश में बिजली की माँग फिलहाल 12 हजार 609 मेगावाॅट के आसपास बनी हुई है, और इस पर भी पाॅवर जनरेटिंग कंपनी की इकाइयों से बिजली का उत्पादन क्षमता से कम हो रहा है।

कुछ इकाइयाँ तो मेंटेनेंस और तकनीकी खामियों की वजह से बंद हैं। अब जबकि नवरात्र का त्योहार बस शुरू ही हाेने वाला है और इसमें हर दिन बिजली की डिमांड बढ़ने लगती है। दशहरे तक इसमें उफान आ जाता है। इसके बाद कुछ दिनों की शांति रहती है और फिर दीपावली में तो बिजली की डिमांड आसमान पहुँच जाती है। इसी दौरान खेतों को भी सिंचाई के लिए बिजली चाहिए होती है।

महँगी बिजली लेनी पड़ेगी

बिजली कम्पनियों ने निजी कम्पनियों से करार किया हुआ है और जरूरत के समय उनसे बिजली ली जाएगी लेकिन यह बिजली महँगी रहेगी, वहीं लोगों को परेशानी न हो इसके िलए उत्पादन बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है।

Created On :   14 Oct 2023 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story