- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- न्यू ओपीडी में शिफ्ट होगा सीटी...
जबलपुर: न्यू ओपीडी में शिफ्ट होगा सीटी स्कैन सेंटर, जल्द शुरू हो सकता है काम
- कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, कहा- नई बिल्डिंग का शुरू करें कार्य
- विभागीय समस्याओं के बारे में भी चर्चा कर समुचित निराकरण करने के निर्देश दिए।
- एनआरसी को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनमोहन नगर शिफ्ट किया जाएगा।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जिला अस्पताल के विस्तार के लिए 44.78 करोड़ की लागत से बनने जा रहे नए भवन का कार्य अगले माह शुरू हो सकता है। पुराने भवनों को अलग करने के अलावा सीटी स्कैन और एनआरसी शिफ्ट करने को लेकर भी अंतिम निर्णय हो गया है।
गुरुवार को कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिला चिकित्सालय विक्टोरिया का निरीक्षण कर चिकित्सकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
बता दें कि बीते हफ्ते अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग मोहम्मद सुलेमान और आयुक्त स्वास्थ्य तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक सुदाम खाड़े जिला अस्पताल पहुँचे थे और नए भवन के काम को लेकर सख्त निर्देश दिए थे।
उन्हीं निर्देशों के पालन के संबंध में कलेक्टर ने जिला अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने बेहतर इलाज के लिये आवश्यक उपकरण और संसाधनों की जानकारी लेकर कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिये रोगी कल्याण समिति का उपयोग किया जा सकता है।
इस दौरान विभागीय समस्याओं के बारे में भी चर्चा कर समुचित निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा और निर्माण एजेंसी से जुड़े अधिकारी तथा अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
मनमोहन नगर में शिफ्ट होगी एनआरसी| कलेक्टर ने मुख्य रूप से सीटी स्कैन व एनआरसी को शिफ्ट करने के संबंध में चर्चा की और कहा कि अस्पताल की नई बिल्डिंग का कार्य जल्दी शुरू करें।
सिविल सर्जन डॉ. मिश्रा ने बताया कि एनआरसी को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनमोहन नगर शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा सीटी स्कैन सेंटर को न्यू ओपीडी में 3 कमरे आवंटित किए गए हैं। 15 मार्च से नए भवन का कार्य शुरू हो सकता है।
Created On :   23 Feb 2024 4:27 PM IST