- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तालाब से निकलकर घर में घुसपैठ कर...
जबलपुर: तालाब से निकलकर घर में घुसपैठ कर रहे मगरमच्छ
- खमरिया के रिठौरी गाँव में घटना से बढ़ी दहशत, रतजगा करने को मजबूर हैं ग्रामीण
- इस संबंध में वन विभाग को भी अधिकृत सूचना भेज दी गई है।
- मगरमच्छों का रेस्क्यू करके उन्हें परियट नदी में पहुँचाया जा सके।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। खमरिया के रिठौरी गाँव में एक बार फिर मगरमच्छों का मूवमेंट होने से दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि परियट नदी से आने वाले मगरमच्छों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
खासकर बस्ती से लगे खेतों व तालाबों में इनकी मौजूदगी इस वर्ष कुछ ज्यादा ही हो रही है। पहले मगरमच्छ सीमित रहते थे, लेकिन अब घरों में भी घुसपैठ करने लगे हैं। वन विभाग या जिला प्रशासन की तरफ से इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा, जिसके कारण भविष्य में बड़ी अनहोनी हो सकती है।
ऐसी ही एक घटना विगत शाम रिठौरी में हुई। जहाँ गाँव के पुराने तालाब से सटे घर पर रहने वाले गणेश केवट के घर के पीछे वाले हिस्से में दो बड़े मगरमच्छ घात लगाकर बैठे हुए थे।
ग्रामीणों के अनुसार गणेश केवट के घर के पीछे पुराना तालाब है। जहाँ सालों से गाँव वाले सिंघाड़े की खेती के साथ मछली पालन भी करते हैं। इसी वजह से मगरमच्छों ने पहले तालाब की सारी मछलियाँ खा लीं और अब घरों के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे हैं।
ग्रामीणों की सूचना पर वन्य प्राणी विशेषज्ञ शंकरेन्द्रुनाथ भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे, लेकिन तब तक मगरमच्छ तालाब में घुस चुके थे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से कई स्थानों पर जाल लगाए हैं, ताकि मगरमच्छों का रेस्क्यू करके उन्हें परियट नदी में पहुँचाया जा सके। इस संबंध में वन विभाग को भी अधिकृत सूचना भेज दी गई है।
Created On :   4 Sept 2024 7:00 PM IST