जबलपुर: साइकिल सवार दम्पति पर मगरमच्छ ने किया हमला

साइकिल सवार दम्पति पर मगरमच्छ ने किया हमला
  • इस घटना के बाद रिठौरी, मझगवाँ, मटामर समेत मगरमच्छ प्रभावित गाँवों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
  • ऐसा पहली बार हुआ है कि जब काफी संख्या में बड़े मगरमच्छ नदी के बाहर आकर रहवासी एरिया में मूवमेंट कर रहे हैं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। परियट नदी से निकलकर खेत-तालाबों में डेरा जमाने वाले मगरमच्छ अब मेन रोड के आसपास भी खुलेआम घूम रहे हैं और राहगीरों पर हमला कर रहे हैं। रविवार को खमरिया के रिठौरी गाँव के पास ऐसी ही एक घटना हुई जिसमें साइकिल सवार दम्पति पर 8 से 10 फीट लंबे मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्र इस बात का था कि साइकिल समेत सड़क पर गिरने के बाद भी दम्पति दौड़कर एक फार्म हाउस के गेट के अंदर चले गए। दम्पति की आवाजें सुनकर समीप की चाय होटल में बैठे ग्रामीण दौड़कर वहाँ पहुँचे लेकिन तब तक मगरमच्छ खेत से लगे नाले में जा चुका था।

इस घटना के बाद रिठौरी, मझगवाँ, मटामर समेत मगरमच्छ प्रभावित गाँवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि बारिश के दौरान परियट जलाशय में बसने वाले मगरमच्छ बाहर निकलकर आसपास के खेत, तालाब व नालों में डेरा जमाते रहे हैं।

ऐसा पहली बार हुआ है कि जब काफी संख्या में बड़े मगरमच्छ नदी के बाहर आकर रहवासी एरिया में मूवमेंट कर रहे हैं। इसकी वजह से ग्रामीण दहशत में हैं और कई बार वन विभाग में शिकायतें भी कर चुके हैं।

Created On :   26 Aug 2024 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story