- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रात में सड़क पर घूमने वालों की...
रात में सड़क पर घूमने वालों की धरपकड़ शुरू
डिजिटल डेस्क जबलपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने और अपराधों को रोकने पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ चुका है। इसी के चलते विभिन्न थाना क्षेत्रों के प्रमुख तिराहों व चौराहों पर रात्रि गश्त तेज कर बेवजह घूमने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है।
पुलिस की मानें तो वर्तमान में जहाँ गणेशोत्सव का पर्व चल रहा है, तो वहीं कुछ दिनों बाद दुर्गोत्सव भी प्रारंभ हो जाएगा। इस दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक चल समारोह एवं जुलूस सहित विधान सभा चुनाव भी सन्निकट हैं। ऐसे में कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी तरह की अशांति उत्पन्न न कर सके। इसके लिए एसपी टीके विद्यार्थी ने अभी से सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
रात्रि 12 बजे के बाद रोजाना हो रही पूछताछ
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना रात 12 बजे के बाद सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों को रोककर पुलिस कर्मियों द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है। इस दौरान वाहनों में घूमने वालों से सड़कों पर यूँ आवागमन करने का कारण पूछने के अलावा उनका नाम, पता, उम्र एवं पहचान पत्र आदि की भी जाँच की जा रही है। इतना ही नहीं संतोषजनक जवाब नहीं देने वालों पर पुलिस द्वारा निर्धारित कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
अपराधों में आएगी कमी -
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश आपराधिक घटनाएँ देर रात्रि में ही घटित होती हैं। इसी के चलते रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ ही तिराहों व चौराहों पर लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसलिए यह उम्मीद भी जाग उठी है कि इस सतर्कता के कारण अपराधों में कमी आ सकेगी। इतना ही नहीं पुलिस विधानसभा चुनाव के पश्चात भी इसी तरह से बेवजह घूमने वाले लोगों की पूछताछ करने पर विचार कर रही है, ताकि किसी भी हालत में शांति व्यवस्था बाधित न हो।
Created On :   21 Sept 2023 10:38 PM IST