- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़कों पर घूमने वाले गौवंश गौशालाओं...
सड़कों पर घूमने वाले गौवंश गौशालाओं में होंगे शिफ्ट
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
मध्य प्रदेश शासन के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा ने प्रदेश के समस्त जिलों के कलेक्टर्स को प्रदेश की नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों तथा नेशनल हाईवे, फोरलेन चौराहों, नगरीय एवं ग्रामीण सड़काें पर भटक रहे बेसहारा गौवंश के प्रबंधन के लिए निर्देश जारी किये हैं। पशुपालन विभाग के संभागीय संयुक्त संचालकों सहित जिलों के उप संचालकों को भी ऐसे निराश्रित गौवंश को सड़कों से हटाकर गौशालाओं में शिफ्ट करने के आदेश जारी किये हैं। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, वन विभाग, ग्रामीण विकास सहित मुख्य सचिव की उपस्थिति में सड़कों पर निराश्रित गौवंश को लेकर निर्देश जारी किए हैं। बताया गया कि सड़कों पर तेज गति से दौड़ने वाले वाहनों की चपेट में आकर न केवल गौवंश घायल हो रहे हैं, बल्कि दुर्घटना में उनकी मृत्यु भी हो रही है। जन,धन और पशु हानि रोकने ग्रामीण क्षेत्रों में तत्काल गौठान व्यवस्था के निर्देश दिये हैं।
बोर्ड ने कहा- निर्देशों का पालन हो
मुख्यमंत्री के निर्देश एवं पशुपालन एवं डेयरी विभाग के जारी दिशा-निर्देश के अनुपालन के लिए मप्र गौसंवर्धन बोर्ड के प्रबंध संचालक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के डायरेक्टर डाॅ आरपी मेहिया सहित मप्र गौसंवर्धन बोर्ड की कार्यपरिषद के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशों के तत्काल क्रियान्वयन हेतु निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने पालतू दुधारू गौवंश को घर पर ही रखें। उन्हें दूध दुह लेने के बाद खुला न छोड़ें। साथ ही आम जनों से कहा है कि सड़कों पर गौवंश न छोड़ें, ऐसा करने पर पशु मालिक पर आर्थिक रूप से दण्डात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
Created On :   14 Aug 2023 1:45 PM IST