- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- काउंटर एम्बुश ड्रिल: दुश्मनों को...
जबलपुर: काउंटर एम्बुश ड्रिल: दुश्मनों को देने करारा जवाब, हमारी सेना है तैयार
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
हमले के लिए घात लगाकर बैठे दुश्मनों को करारा जवाब देने में हमारी सेना पूरी तरह सक्षम है। इसका एक नजारा ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर में दिखा। जहाँ अर्धसैनिक और पुलिस बलों के लिए काउंटर एम्बुश ड्रिल पर एक इंटरैक्टिव प्रदर्शन हुआ। इस प्रशिक्षण के दौरान पाँच राज्यों के 40 पुलिसकर्मी, रेलवे सुरक्षा बल, राष्ट्रीय जाँच एजेंसी और एनएसजी कमांडो शामिल हुए। इसका मकसद रक्षा कर्मियों को ड्यूटी के दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति के लिए तैयार करना था।
विश्व में सर्वश्रेष्ठ स्थान
इस संबंध में बताया गया कि भारतीय सेना काउंटर इमरजेंसी, जवाबी घात और काउंटर एम्बुश ड्रिल में विश्व भर में सर्वश्रेष्ठ स्थान रखती है। "सर्वश्रेष्ठ पाने के लिए सबसे खराब स्थिति के लिए भी तैयारी करें' इसी नीति के अंतर्गत सेना समय-समय पर अर्धसैनिक बलों के लिए विभिन्न प्रशिक्षण सत्र आयोजित करती रहती है। प्रशिक्षण टीम का नेतृत्व जीआरसी के ले. कर्नल विकास दीक्षित, सूबेदार मेजर तुफैल अहमद और सूबेदार शरीफ खान ने किया।
Created On :   15 Sept 2023 2:35 PM IST