- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- निगम के अधिकारी कर रहे अव्यवस्थित...
निगम के अधिकारी कर रहे अव्यवस्थित और अनियोजित काम
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
नगर निगम के अधिकारी किस तरीके से अव्यवस्थित, अराजक और अनियोजित काम कर रहे हैं इसकी बानगी गढ़ा क्षेत्र में देखने को मिल रही है। अधिकारियों ने गढ़ा रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिया निर्माण और पंडाजी की मढ़िया से त्रिपुरी चौक तक दो महत्वपूर्ण सड़कें एक या दो दिन नहीं, बल्कि एक महीने के लिए बंद कर दी है। इससे यहाँ रहने वाले लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर निकलें तो कहाँ से निकलें। हैरान करने वाली बात यह है कि इस मामले में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम ने एक माह पहले गढ़ा क्षेत्र में पंडाजी की मढ़िया से त्रिपुरी चौक तक सड़क निर्माण का काम शुरू किया। इसके लिए सड़क को एक महीने के लिए बंद कर दिया गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को पुरवा की तरफ से घूमकर आना-जाना पड़ रहा है।
एक महीने में एक तरफ की भी नहीं बनी सड़क
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि एक महीने में एक तरफ की सड़क का भी काम पूरा नहीं हो पाया है। जल्द ही मानसून की बारिश शुरू होने वाली है। इसके बाद दूसरी तरफ की सड़क निर्माण के लिए एक महीने के लिए बंद की जाएगी। लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण का काम पार्ट-पार्ट में किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो। जिस गति से काम चल रहा है, उससे लगता है कि तीन से चार महीने सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं हो पाएगा।
पुलिया निर्माण के लिए बंद की गई सड़क
गढ़ा रेलवे क्रॉसिंग से गुलौआ चौक के बीच 15 दिन पहले पुलिया निर्माण का काम शुरू किया गया है। निर्माण कार्य के चलते सड़क को एक महीने के लिए बंद कर दिया गया है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जिस गति से पुलिया निर्माण का काम किया जा रहा है, उससे लग रहा है कि दो महीने के पहले काम पूरा नहीं हो पाएगा। सड़क बंद होने के कारण लोगों को कछपुरा ब्रिज का चक्कर लगाकर आना-जाना पड़ रहा है।
एक साथ दो सड़कों काे बंद करना गलत
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि एक साथ दो सड़कें बंद करने से गढ़ा में अव्यवस्था की स्थिति बन गई है। नगर निगम को एक बार में एक सड़क को ही बंद करना चाहिए। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं होती। नगर निगम के अधिकारियों ने बिना किसी प्लानिंग के एक साथ दो सड़कों को बंद कर दिया है।
गढ़ा सब्जी मंडी के पास सीवर लाइन की खुदाई शुरू
दो महत्वपूर्ण सड़कों के बंद होने से परेशान गढ़ावासियों के सामने एक नई समस्या आ गई है। नगर निगम ने गढ़ा सब्जी मंडी के पास की सड़क पर सीवर लाइन के लिए खुदाई शुरू कर दी है। इससे यहाँ पर अराजक स्थिति बनने वाली है।
पंडाजी की मढ़िया से त्रिपुरी चौक की सड़क का एक तरफ का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा, इससे नागरिकों को राहत मिलेगी। गढ़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिया का काम भी 15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा।
-प्रदीप मरावी, संभागीय यंत्री
Created On :   16 Jun 2023 2:07 PM IST