जबलपुर: ठेकेदार ने बीच में छोड़ा सड़क निर्माण का काम, रोजाना लग रहा लम्बा जाम

ठेकेदार ने बीच में छोड़ा सड़क निर्माण का काम, रोजाना लग रहा लम्बा जाम
  • त्रिपुरी चौक से पंडा की मढ़िया तक लाेगों का पैदल चलना भी हो रहा मुश्किल
  • ये अतिक्रमण हटा दिए जाएँगे और तब पक्की रोड का निर्माण भी हो सकेगा।
  • विगत 3 माह से उक्त सड़क निर्माण का कार्य बीच में ही रुका हुआ है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहरभर की सड़कें इन दिनों भयावह जाम से कराहती नजर आ रही हैं। ऐसा ही कुछ इन दिनों त्रिपुरी चौक से पंडा की मढ़िया तक नजर आ रहा है। जहाँ सड़क निर्माण को संबंधित ठेकेदार ने बीच में ही छोड़ दिया और इसी कारण बीते 3 महीनों से सड़क आधी-अधूरी ही पड़ी हुई है और राेजाना शाम होते ही लम्बा-चौड़ा जाम लगता नजर आ रहा है। ऐसा ही कुछ सोमवार की शाम को भी उस वक्त हुआ जब इस मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई और घंटों तक लोग जाम में फँसे रह गए।

अतिक्रमण नहीं हटने से सामने आ रही समस्या

क्षेत्रीयजनों की मानें तो त्रिपुरी चौक से पंडा की मढ़िया तक रोड निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच त्रिपुरी की ओर मुड़ने वाले तिराहे में कुछ लोगों द्वारा अपने निर्माण द्वारा नहीं हटाये जाने के कारण विगत 3 माह से उक्त सड़क निर्माण का कार्य बीच में ही रुका हुआ है।

इसी कारण प्रतिदिन शाम 6 से रात्रि 8 बजे इस मार्ग पर लम्बा-चौड़ा जाम लग जाता है। इस स्थिति में मेडिकल कॉलेज एवं आसपास स्थित अन्य अस्पतालों तक मरीजों को लाने वाली एम्बुलेंस भी आसानी से आवागमन नहीं कर पाती हैं और रोजाना ही यहाँ विवाद तथा सड़क हादसों की नौबत उत्पन्न हो जाती है।

शिकायतों के बावजूद नहीं सुनी

क्षेत्रीयजनों राजकुमार सिंह, पंकज, प्रकाश साहू, सुजीत साहू, सतीश सांगे एवं कन्हैया सोनी आदि का आरोप है कि इस संबंध में उन्होंने अनेक बार जनप्रतिनिधियों एवं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों तक भी लिखित व मौखिक शिकायतें कीं लेकिन इसके बावजूद आज तक न तो अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जे हटाए गए और न ही यह सड़क ही पूरी बन पा रही है।

इसी कारण प्रतिदिन जाम लगने से राहगीर और क्षेत्रीय परिवारों को परेशान होना पड़ रहा है। सोमवार शाम को भी करीब 7 से रात्रि 8:20 बजे तक यहाँ लम्बा-चौड़ा जाम लग गया और वाहन जस के तस खड़े रह गए। बाद में जब ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार यहाँ पहुंचे तब कहीं जाकर उक्त जाम अलग हो सका और लोग सकुशल अपने घरों की ओर जा सके।

अतिक्रमण शाखा के पास भेज दिए हैं

इस समस्या को लेकर हमने अतिक्रमण शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की है। इसके साथ ही उन्हें पूरे हालातों से अवगत करा दिया है और हमें उम्मीद है कि जल्द ही ये अतिक्रमण हटा दिए जाएँगे और तब पक्की रोड का निर्माण भी हो सकेगा।

-प्रदीप कुमार मरावी, सहायक यंत्री नगर निगम जबलपुर

Created On :   5 March 2024 10:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story