- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- संविदा आयुष चिकित्सकों को नहीं मिल...
जबलपुर: संविदा आयुष चिकित्सकों को नहीं मिल रहा नियमित चिकित्सकों की तरह वेतनमान
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
संविदा आयुष चिकित्सकों को नियमित आयुष चिकित्सकों की भाँति वेतनमान न दिए जाने से संविदा आयुष चिकित्सकों में रोष व्याप्त है। इन चिकित्सकों का कहना है कि जुलाई माह में सीएम द्वारा संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की भाँति वेतनमान एवं अन्य सुविधाएँ दिए जाने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद संविदा एमबीबीएस चिकित्सकों का ग्रेड पे नियमित चिकित्सकों के समान 5400 रु. संविदा दंत चिकित्सकों का ग्रेड पे नियमित दंत चिकित्सक के समान 5400 रु. कर दिया गया, वहीं संविदा आयुष चिकित्सकों का ग्रेड पे 3600 रु. निर्धारित कर दिया, जबकि नियमित आयुष चिकित्सकों का ग्रेड पे 5400 रु. है। संविदा आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ से डॉ. कान्ता पेशवानी, डॉ. लोकेश श्रीवास्तव, डॉ. मारूति राज, डॉ. प्रेरणा पटेल, डॉ. अर्चना शुक्ला आदि का कहना है कि संविदा आयुष चिकित्सकों की नाराजगी वेतन विसंगति को लेकर है और घोषणा बेअसर साबित होने के बाद वे मानसिक रूप से ठगा महसूस कर रहे हैं। बता दें कि जिला स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एनआरएचएम से 19 संविदा चिकित्सक कार्यरत हैं, वहीं प्रदेशभर में संविदा आयुष चिकित्सकों की संख्या 380 है।
Created On :   2 Oct 2023 2:05 PM IST