जबलपुर: तोड़े जाएँगे एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन के पास बने निर्माण

तोड़े जाएँगे एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन के पास बने निर्माण
  • जनहानि को रोकने के लिए एमपी ट्रांसको करेगी कार्रवाई
  • जनता से लिया जाएगा सहयोग
  • एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइनों के नजदीक नियम विरुद्ध खतरनाक रूप से निर्माण कर लिए गए हैं

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन के पास हुए निर्माणों के कारण बिजली दुर्घटनाओं के बने रहने की अाशंका बनी रहती है। इसको देखते हुए मप्र ट्रांसमिशन कंपनी ने स्वयं पहल करते हुये जल्द ही पूरे प्रदेश में कार्रवाई करने की रणनीति बनाई है।

इसको लेकर अधिकारियों से जानकारियाँ मँगाई जा रही हैं, ताकि मानसून से पहले ऐसे खतरनाक निर्माणों को तोड़ा जा सके। निर्माण को तोड़ने का काम लोगों के सहयोग से किया जाएगा। ट्रांसको के मुख्य अभियंता एसके गायकवाड़ ने बताया कि प्रदेश में जहाँ पर भी एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइनों के नजदीक नियम विरुद्ध खतरनाक रूप से निर्माण कर लिए गए हैं उनको हटाया जाएगा।

कार्रवाई लोगों एवं प्रशासन के सहयोग से की जाएगी, ताकि निर्धारित मापदंडों को नजरअंदाज कर होने वाले निर्माण को ट्रांसमिशन लाइनों के संपर्क एवं इंडक्शन जोन में आने के कारण किसी भी प्रकार की जनधन हानि की आशंका को राेका जा सके।

ट्रांसको द्वारा गत दिवस उज्जैन में 132 केवी एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन के पास बने निर्माण को हटवाने की कार्रवाई शुरू हो गई है।

 2.9 मीटर दूरी पर हो सकता है निर्माण | जानकारी के अनुसार एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन से कम से कम 2.9 मीटर दूरी पर ही निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे कम दूरी पर यदि किसी व्यक्ति द्वारा निर्माण कर लिया जाता है तो यह निर्माण खतरनाक श्रेणी में आएगा।

ऐसे मामले में गत दिवस उज्जैन के बैकुन्ठ धाम काॅलोनी में एक व्यक्ति द्वारा तारों के समानान्तर चार मंजिला मकान का निर्माण 2.3 मीटर दूर किया जा रहा था। इसी जगह पर कम क्लीयरेंस के चलते तेज आंधी के दौरान 132 केवी एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन का टॉप कंडक्टर झूलकर मकान के संपर्क में आया, जिससे लाइन ट्रिप हो गई। चूंकि इस दौरान वहाँ पर कोई मौजूद नहीं था इससे बड़ी जनहानि टल गई।

Created On :   21 May 2024 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story