- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- उड़ीसा से लाई गई 25 िकलो गाँजा की...
उड़ीसा से लाई गई 25 िकलो गाँजा की खेप
डिजिटल डेस्क जबलपुर। उड़ीसा से लाई गई 25 किलो गाँजा की खेप लेकर आए 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच व माढ़ोताल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दबोच लिया। इसी तरह चरगवाँ और पनागर पुलिस ने 4 गाँजा तस्करों को पकड़ा। इसमें 3 महिलाएँ शामिल थीं। पकड़े गए गाँजा की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने माढ़ोताल लमती मोड़ के पास गाँजा तस्करों के खड़े होने की सूचना पर घेराबंदी की तो वहाँ मौजूद 4 आरोपियों ने भागने का प्रयास किया जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास 6 पैकेट में रखा गया कुल 25 किलो 83 ग्राम गाँजा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तनवीर खान, पियूष वाल्टर शीतलामाई, रोहित मिश्रा, गौर पीली बिल्डिंग व रचित जाट बेलबाग बताया। आरोपियों ने गाँजा की खेप उड़ीसा से ट्रेन व निजी वाहनों के जरिए बेचने के लिए जबलपुर लाया जाना बताया। पूछताछ केे बाद गाँजा जब्त कर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
महिलाओं से मिला ढाई किलो गाँजा
इसी तरह चरगवाँ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 2 महिलाओं को पकड़कर उनके पास से ढाई किलो गाँजा जब्त किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महुआखेड़ा निवासी पूजा पति शोभा विश्वकर्मा, सुमित पटेल व पूजा पति भारत विश्वकर्मा को पकड़कर गाँजा बरामद किया है। इसी तरह पनागर पुलिस ने परियट निवासी सुषमा कुशवाहा से 6 सौ ग्राम गाँजा जब्त कर मामला दर्ज किया है।
Created On :   6 Aug 2023 10:39 PM IST