जबलपुर: औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्रों में हो रही अग्नि दुर्घटनाओं से चिंता

औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्रों में हो रही अग्नि दुर्घटनाओं से चिंता
  • औद्योगिक क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड स्टेशन की स्थापना करना अतिआवश्यक
  • औद्योगिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को फोम टेंडर की आवश्यकता पड़ती है
  • औद्योगिक संस्थानों में आग से बचने के उपाय करें एवं अग्नि इंशोरेन्स करवाएं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्रों में हो रही अग्नि दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई है। चेम्बर द्वारा प्रशासन से त्वरित कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया गया, ताकि अग्नि दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके।

चेम्बर द्वारा प्रशासन से आग्रह किया गया कि अग्निशमन के लिए औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा हेतु औद्योगिक एवं व्यापारिक ईकाइयों में समुचित पानी का प्रबंध किया जावे, कुछ औद्योगिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को फोम टेंडर की आवश्यकता पड़ती है, इसका प्रबंध भी प्रशासन द्वारा किया जाए।

क्योंकि कुछ औद्योगिक एवं व्यापारिक ईकाइयां आर्थिक रुप से सक्षम नहीं हैं। जबलपुर चेम्बर द्वारा मांग की गई है कि मनेरी, उमरिया डुंगरिया, हरगढ औद्योगिक क्षेत्रों में फायर स्टेशन बनाया जावे ताकि अग्नि दुर्घटनाओं से निपटा जा सके, क्योंकि शहर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक औद्योगिक ईकाइयों तक पहुंचती है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।

जिस औद्योगिक इकाई में आग लगती है उक्त औद्योगिक इकाई को भारी नुकसान पहुंचता है और करोड़ो रुपये की सम्पत्ती स्वाहा हो जाती है।

इसलिए उपरोक्त औद्योगिक क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड स्टेशन की स्थापना करना अतिआवश्यक। सभी औद्योगिक इकाईयों को मानवीय आधार पर उनकी सुरक्षा का प्रबंध प्रशासन द्वारा किया जावे। ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

चेम्बर अध्यक्ष प्रेम दुबे ने सभी व्यापारियों एवं उद्योगपतियों से भी आग्रह किया है कि वे अपने-अपने व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्थानों में आग से बचने के उपाय करें एवं अग्नि इंशोरेन्स करवाएं।

जबलपुर चेम्बर के प्रेम दुबे, कमल ग्रोवर, राधेश्याम अग्रवाल, अजय अग्रवाल, पंकज माहेश्वरी, अजय बख्तावर, शशिकांत पांडेय, दीपक सेठी, मुनीन्द्र मिश्रा, रजनीश त्रिवेदी, दीपक जैन, नरिंदर सिंह पांधे आदि ने प्रशासन से इस गंभीर विषय को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए सहयोग की अपील की है।

धन्यवाद सहित, शशिकांत पांडेय (प्रवक्ता)

Created On :   7 May 2024 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story