जिम्मेदारों की अनदेखी का खामियाजा भुगत रहे आमजन ट्रैफिक सिग्नल लगाने की माँग, आए दिन हो रहीं दुर्घटनाएँ

जिम्मेदारों की अनदेखी का खामियाजा भुगत रहे आमजन ट्रैफिक सिग्नल लगाने की माँग, आए दिन हो रहीं दुर्घटनाएँ
उखरी तिराहे पर यातायात अराजक, रोज लग रहा जाम

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

शहर के पहले व्यवस्थित उपनगरीय क्षेत्र विजय नगर को जोड़ने वाला उखरी तिराहे को पुलिस और प्रशासन ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है। स्कूल, कॉलेज के साथ ये इलाका अब नया हॉस्पिटल जोन बनने के साथ बड़ा रहवासी एरिया और व्यापारिक स्थल के रूप में विकसित हो रहा है। इसके बावजूद यहाँ ट्रैफिक और पार्किंग के नियम लागू नहीं होने के कारण दिन भर अराजकता बनी रहती है। सुबह से शाम के बीच हर दिन कई बार जाम लगना और आए दिन हादसे होना आम बात हो चुकी है। अनेकों बार उखरी तिराहे पर ट्रैफिक सिग्नल के साथ रोटरी बनाने को लेकर प्लान बनाए गए, लेकिन आज तक जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया गया। जिसका खामियाजा क्षेत्रीय नागरिक और इस मार्ग का उपयोग करने वालों को भुगतना पड़ रहा है। इस मार्ग पर वाहन चालक भी लापरवाही बरतते हैं। कोई भी कहीं से भी वाहन लेकर घुस आता है जिससे जाम की स्थिति बनती है।

स्कूल टाइमिंग पर सबसे ज्यादा परेशानी

विजय नगर में कई बड़े स्कूल-कॉलेज हैं, जहाँ पढ़ने के लिए हर दिन हजारों बच्चें बस, वैन, दोपहिया-चौपहिया वाहनों के अलावा साइकिलों से पहुँचते हैं। एमआरफोर और बल्देवबाग की तरफ से आने वाले वाहन काफी रफ्तार में हाेते हैं, वहीं विजय नगर की तरफ से आने वाला ट्रैफिक भी स्पीड में होता है जिसके कारण सुबह और दोपहर स्कूल टाइमिंग पर एक्सीडेंट होने की हरदम आशंका बनी रहती है। ट्रैफिक सिग्नल के साथ बेहतर इंजीनियरिंग से रोटरी यहाँ बना दी जाए तो यातायात सुगम और सरल बन सकता है।

खतरा : गलत पार्किंग कराएगी बड़ा हादसा

क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि उखरी तिराहे से विजय नगर जाने वाले मार्ग पर यातायात सामान्य रहता है लेकिन विजय नगर से उखरी की तरफ आने वाले मार्ग पर पेट्रोल पंपों के बीच सड़क किनारे गलत तरीके से ट्रक, बस और कई बड़े वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, जिसके कारण जाम लगता है और हमेशा दुर्घटनाओं का डर बना रहता है। इस मामले को लेकर कई बार पुलिस और नगर निगम में शिकायतें भी कई गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों का कहना है कि इस तरह की अनदेखी से किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

Created On :   29 July 2023 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story