- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कलेक्टर ने राँझी तहसील के राजस्व...
जबलपुर: कलेक्टर ने राँझी तहसील के राजस्व प्रकरणों को तेजी से हल करने कहा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने मंगलवार को रांझी तहसील पहुँचकर यहाँ पदस्थ सभी राजस्व अधिकारियों एवं पटवारियों को नामांतरण, बँटवारा और सीमांकन के लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह में यदि पेंडेंसी समाप्त नहीं की गई तो कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री सुमन लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के लिए रांझी तहसील कार्यालय पहुँचे थे। उन्होंने तहसील में पदस्थ अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालय में नामांतरण, बँटवारा एवं सीमांकन के बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों पर अप्रसन्नता व्यक्त की। श्री सुमन ने स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही या ढिलाई अथवा बहानेबाजी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पटवारी हल्कावार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो पटवारी काम नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, बँटवारा और सीमांकन के लंबित प्रकरणों की पटवारी हल्कावार अद्यतन जानकारी, प्रकरणों के लंबित रहने के कारणों सहित तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को भी चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर राजस्व प्रकरणों की पेंडेंसी कम नहीं हुई तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। श्री सुमन ने राजस्व कोर्ट के नियमित आयोजन पर भी जोर दिया। बैठक में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी रांझी कुलदीप पारासर सहित रांझी तहसील में पदस्थ तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं सभी पटवारी उपस्थित थे।
Created On :   20 Dec 2023 4:15 PM IST