- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 265 गाँवों के 1 लाख 13 हजार घरों तक...
265 गाँवों के 1 लाख 13 हजार घरों तक पहुँचा साफ पानी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
गाँवों में घर-घर तक साफ पानी पहुँचाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे जल जीवन मिशन की एकल ग्राम योजना के अंतर्गत जबलपुर जिले में अभी तक 265 ग्रामों के 1 लाख 13 हजार 539 घरों में नल से पानी पहुँचा दिया गया है। घरों तक शुद्ध जल पहुँचने से इन गाँवों की बहू-बेटियों को पानी लाने के लिये अब बिल्कुल जद्दोजहद नहीं करनी पड़ती। घरों में ही शुद्ध और पर्याप्त जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाने से महिलायें पारिवारिक कार्यों के लिये ज्यादा समय दे पा रही हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारका मंगोरे ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जबलपुर जिले में 604 ग्रामों में नल कनेक्शन देकर घर-घर जल पहुँचाने की योजनायें स्वीकृत की गई हैं। इनमें से 333 योजनायें रेट्रोफिटिंग एवं 271 नवीन नल योजना शामिल है। रेट्रोफिटिंग की 93 योजनाओं एवं 172 नई नल-जल योजनाओं का कार्य पूरा किया जा चुका है और 1 लाख 13 हजार 539 घरेलू कनेक्शन पूर्ण किये गये हैं।
Created On :   29 May 2023 6:01 PM IST