- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बारिश से फिर बेहाल हुआ शहर, कई...
बारिश से फिर बेहाल हुआ शहर, कई इलाकों में भरा पानी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
शहर में दो दिन से हो रही बारिश ने एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। गुरुवार को एक इंच बारिश में ही शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। परेशान लोग नगर निगम के अधिकारियों को मोबाइल लगाते रहे, लेकिन अवकाश होने के कारण अधिकारियों के मोबाइल नहीं उठे। इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को बारिश से दमोहनाका से बल्देवबाग तक की सड़क पर पानी भर गया। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ मदन-महल अंडरब्रिज, अँधेरा पुल, नरघैया, गंजीपुरा सहित कई क्षेत्रों की सड़कों पर पानी भरा। इससे जन्माष्टमी के लिए खरीददारी के लिए निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
गणेश नगर की सड़क लबालब
कछपुरा मालगोदाम के समीप गणेश नगर की सड़क पानी से लबालब हो गई। इससे यहाँ पर रहने वाले लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। यहाँ के नागरिकों का कहना है कि सड़क पर भरे पानी को निकालने के लिए कई बार नगर निगम के अधिकारियों को मोबाइल लगाया गया, लेकिन अधिकारियों ने मोबाइल नहीं उठाया।
शांति नगर और जगदंबा कॉलोनी में भरा पानी
दो दिन की बारिश से शांतिनगर दमोहनाका और जगदंबा कॉलोनी की सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया। इसके अलावा महाराणा प्रताप वार्ड के अंतर्गत भूकंप कॉलोनी और धनवंतरी नगर के उन क्षेत्रों में पानी भर गया, जहाँ पर सीवर लाइन का काम चल रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने सीवर लाइन का काम जल्द पूरा किए जाने की माँग की है।
अमखेरा, कुदवारी और करमेता में लबालब हुईं कॉलोनियाँ
अमखेरा, कुदवारी और करमेता की आधा दर्जन कॉलोनियों की सड़कें पानी से लबालब हो गईं। यहाँ पर पिछले महीने बारिश में भी पानी भरा था, लेकिन नगर निगम ने पानी निकासी की व्यवस्थाएँ नहीं बनाईं। इसके कारण फिर से सड़कों पर पानी भर गया है। इस कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
बारिश के कारण जिन क्षेत्रों में पानी भर रहा है, वहाँ पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुँचकर पानी निकासी की व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है। किसी भी क्षेत्र में ज्यादा पानी भरने की सूचना नहीं मिली है।
अमरीश मिश्रा, एमआईसी सदस्य
Created On :   8 Sept 2023 2:01 PM IST