जबलपुर: मुख्यमंत्री ने गैरिसन ग्राउंड में आयोजित सभा में की घोषणा

मुख्यमंत्री ने गैरिसन ग्राउंड में आयोजित सभा में की घोषणा
  • 409 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण
  • उद्योग लगाने पर होगा फोकस
  • नर्मदा के तट दीनदयाल चौक से आईटीआई तक बनेगा फ्लाईओवर

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने जबलपुर समेत महाकोशल को साधने के प्रयास तेज कर दिए हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री ने गैरिसन ग्राउंड में आभार सभा में 409.53 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। वहीं उन्होंने कहा नमामि देवी नर्मदे परियोजना के तहत स्थानीय सभी घाटों को एक दूसरे से कनेक्ट किया जाएगा एवं उन्हें अयोध्या एवं हरिद्वार की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यातायात सुगम बनाने के लिए दीनदयाल बस स्टैंड से आईटीआई तक फ्लाईओवर बनाने की बात भी मंच से कही। उन्होंने भरोसा दिया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में शुरू हुआ विकास का सिलसिला जारी रहेगा।

हर जिले में उद्योगों की शृंखला शुरू होगी ताकि स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिले। मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 100 करोड़ रुपए की राशि के रानी दुर्गावती के स्मारक का भी लोकार्पण किया था यह काम जल्द पूरा होगा। सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को 400 पार, जीत अपार मिलने की बात कही जा रही है। ये उनकी लोकप्रियता है। कार्यक्रम में सीएम ने मंच से हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, भू-अधिकार पत्र, लखपति दीदी चेक एवं प्रधानमंत्री आवास के प्रमाण-पत्र प्रदान किए। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सदस्य सुमित्रा वाल्मीकि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मंत्री कुंवर विजय शाह, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदू, अभिलाष पांडे, नीरज सिंह, संतोष बरकड़े, आशीष दुबे, अखिलेश जैन, जितेन्द्र जामदार, प्रभात साहू, रानू तिवारी आदि मौजूद रहे।

विकास कार्यो का किया लोकार्पण-भूमिपूजन

>बरगी जिला में 3 ट्रेड आईटीआई का भवन निर्माण कार्य।

>नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में स्नातक प्रवेश क्षमता 150 से 250 सीटर उन्नयन।

>शारदा नगर पार्क में रांझी वन विहार निर्माण कार्य।

>मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना।

>रानी अवन्तीबाई वार्ड एवं राजुल सिटी से स्वर्ण भूमि मुख्य मार्ग में एम 30 सीमेंट सड़क निर्माण।

>महाराजा अग्रसेन वार्ड अंतर्गत अहिंसा चौक में सीसी रोड।

>संभाग क्र. 14 अंतर्गत महाराजा अग्रसेन वार्ड गरबा स्कीम नं. पाँच और 11 में विभिन्न स्थानों पर सीसी सड़क निर्माण।

>विभिन्न स्थानों पर पाइप लाइनों का कार्य।

>जबलपुर में स्मार्ट रोड का निर्माण।

Created On :   4 Jan 2024 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story