- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- छठ महापर्व: डूबते सूर्य को दिया...
छठ महापर्व: डूबते सूर्य को दिया अघ्र्य, किया पूजन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ पर रविवार को नर्मदा तटों और तालाबों के किनारे श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को संध्या अघ्र्य दिया। घाटों पर श्रद्धालुओं के पहुँचने का सिलसिला दोपहर को ही शुरू हो गया था, जो शाम तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने सूपे में फल, ठेकुआ, चावल के लड्डू आदि प्रसाद को सजाकर कमर तक पानी में रहकर सूर्यदेव को अघ्र्य दिया और सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान तटों पर छठी मैया और सूर्य देव के गीत गूँजते रहे। पूजन के दौरान गन्ने का मण्डप भी सजाया गया। छठ पूजा के चौथे दिन आज उगते हुए उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के बाद व्रती प्रसाद ग्रहण करेंगे। सोमवार को सूर्योदय सुबह 6:47 बजे होगा।
सामूहिक रूप से हुई पूजा
शहर में 18 से अधिक स्थानों पर सामूहिक रूप से छठ पूजा की गई। मुख्य रूप से ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, अधारताल तालाब, कंचनपुर तालाब, रांझी एसएएफ तालाब, मानेगाँव तालाब, ईस्टलैंड खमरिया, मानेगाँव, उदय नगर तालाब, चाँदमारी तलैया के पास, गुलौआ चौक, संजीवनी नगर शाही तालाब व हनुमानताल में सामूहिक पूजा की गई। उत्तर प्रदेश-बिहार महासंघ द्वारा कई स्थानों पर सामूहिक पूजन का आयोजन िकया गया। इसी तरह कंचन युग सेवा समिति द्वारा कंचनपुर तालाब में छठ महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में हजारों व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अघ्र्य देकर सूर्य आराधना की। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, विधायक अशोक रोहाणी, माला सिंह, संदीप राठौर सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।
भोजपुरी भजन संध्या से गूँजा नर्मदा तट
उत्तर भारतीय बिहार कल्याण महासंघ द्वारा गौरीघाट में सामूहिक छठ पूजा का आयोजन िकया गया। इस दौरान कैलेंडर का विमोचन भी हुआ। कार्यक्रम के दौरान बिहार के कलाकार गोलू तूफानी एवं स्वीटी सिंह द्वारा शाम को भजनों एवं सांस्कृतिक गीतों की प्रस्तुति दी गई। छठी मैया और सूर्यदेव के गीतों से नर्मदा तट गूँज उठा। इस मौके पर वंशीधर सिंह, सुशील शर्मा, व्हीके सिंह, शिव शंकर दुबे, गुल्लू दुबे, सतीश यादव, मधुबाला राजपूत, वरुण सिंह, सुमित सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
ईस्टलैंड खमरिया में आयोजन
बिहार-उत्तर प्रदेश युवा महासंघ द्वारा राम मंदिर ईस्टलैंड खमरिया में छठ पूजा का आयोजन किया गया। अनिल गुप्ता, संतोष सिंह, संतोष चौधरी, राकेश रंजन, अजीत सक्सेना, विपिन बिहारी सहित अन्य मौजूद रहे।
सतरंगी रंगोली से सजाए तट
छठ पर नगर निगम द्वारा गौरीघाट, तिलवाराघाट को सतरंगी रंगोली से सजाया गया। घाटों पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने िकया। उन्होंने गौरीघाट, तिलवाराघाट, गुलौआ और शहर के अन्य 11 पूजा स्थलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने छठ महापर्व के दौरान व्रतधारियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो और पूजा स्थलों, घाटों एवं तालाबों के आस-पास की सफाई व्यवस्था उत्तम रहे इस बात का ध्यान रखकर सारी व्यवस्थाएँ करवाईं। पी-3
Created On :   19 Nov 2023 10:57 PM IST