अराजकता: कब्जों में खो गई मुख्य सड़क, निकलना दूभर, जीआरपी को नहीं कोई सरोकार

अराजकता: कब्जों में खो गई मुख्य सड़क, निकलना दूभर, जीआरपी को नहीं कोई सरोकार
मालगोदाम में सड़क तक जमी दुकानें, लग रहा जाम

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रेलवे को आकर्षक और सुंदर बनाने रेल प्रशासन लगातार प्रयास में जुटा रहता है। जिसके चलते रेलवे परिसर के गार्डन में रंग-बिरंगे फूलों के पौधे लगाए गए हैं। मगर यहाँ की सुंदरता और सुरक्षा दोनों के लिए यहाँ फैल रहा अतिक्रमण खतरा बनता जा रहा है। मुख्य स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक-6 के बाहर अतिक्रमण और अराजकता हर वक्त नजर आ रही है। शाम से लेकर रात के वक्त तो यहाँ अस्थाई दुकानों और ऑटो का जमघट लग जाता है। प्लेटफाॅर्म से बाहर निकलते ही यात्रियों का ऑटो चालकों से आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है। दुकानों की वजह से आवागमन का मुख्य मार्ग हर वक्त जाम की स्थिति में तब्दील रहता है। इन सब अव्यवस्थाओं से रेलवे की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार जीआरपी को कोई सरोकार नहीं। पिछले कुछ दिनों से तो रेलवे स्टेशन, प्लेटफाॅर्म व रेलवे परिसर से मानों जीआरपी गायब हो गई है।

गौरतलब है कि रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए आरपीएफ को तैनात किया गया है। जिसके चलते प्लेटफाॅर्म से लेकर विभिन्न चैक पोस्ट पर आरपीएफ के जवान तैनात रहते हैं, साथ ही जीआरपी को भी रेलवे परिसर में लगातार तैनाती का जिम्मा सौंपा गया है। मगर पिछले कुछ समय से जीआरपी के सिपाही स्टेशन के बाहर तो क्या प्लेटफाॅर्म पर भी नजर नहीं आते।

बैरिकेड्स लगे, फिर भी सड़क पर दुकानें

मालगोदाम साइड में जीआरपी के सिपाहियों की तैनाती न होने के कारण यहाँ सबसे ज्यादा अफरा-तफरी देखी जा रही है। इन अस्थाई दुकानाें के लिए बाकायदा बैरिकेड्स लगाए गए हैं जिसके भीतर ही दुकानें लगाई जानी हैं। मगर यहाँ बैरिकेड्स के भीतर ठेले-टपरों को स्टोर बनाकर फुटपाथ और सड़क पर दुकानें लगाई जा रही हैं, जिससे आए दिन मार्ग पर जाम की स्थिति बन रही है। इसके अलावा रात के वक्त तो ये दुकानें रेलवे परिसर तक सज रही हैं।

ऑटो से बन रही विवाद की स्थिति

जीआरपी की तैनाती न होने का पूरा फायदा ऑटो चालक उठा रहे हैं। रेलवे स्टेशन परिसर में ये ऑटो चालक बेधड़क प्रवेश कर रहे हैं और ट्रेन के आने के वक्त तो ये गार्डन तक पहुँच जाते हैं और यात्रियों को जबरन बैठाने के फेर में विवाद की भी स्थिति निर्मित हाे रही है।

Created On :   15 Jun 2023 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story