जबलपुर: स्कूलों की बदली टाइमिंग, कई जगहों पर बच्चों को हुई परेशानी

स्कूलों की बदली टाइमिंग, कई जगहों पर बच्चों को हुई परेशानी
  • स्कूलों का समय बदलने की सूचना कई निजी स्कूलों ने बच्चों को नहीं दी
  • कई स्कूलों में बच्चों की परीक्षाएँ चल रही हैं
  • बच्चों की परेशानी कम नहीं हो रही है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शासकीय और अशासकीय स्कूलों की टाइमिंग मंगलवार से बदलकर सुबह 10 बजे कर दी गई थी। स्कूलों का समय बदलने की सूचना कई निजी स्कूलों ने बच्चों को नहीं दी, जिसके कारण भ्रम की स्थिति बनी रही और बच्चे परेशान हुए। कुछ स्कूल अपने समय से लगे तो कुछ में बच्चे लेट पहुँचे।

कई जगह टीचर्स ने इसके लिए बच्चों को डाँट लगाई। वहीं सरकारी स्कूल अपने समय पर लगे और छुटि्टयाँ भी निर्धारित समय पर हुईं। इसी तरह कई निजी स्कूलों में छुट्टी को लेकर भी यही हाल रहा। जो बच्चे सुबह जल्दी चले गये थे, उनकी छुट्टी लेट हुई, जिससे लौटते वक्त भी उन्हें परेशान होना पड़ा।

परीक्षा के कारण भी टाइमिंग सेट नहीं- निजी स्कूलों के ज्यादातर बच्चे वेन या फिर ऑटो से स्कूल जाते हैं। कई स्कूलों में बच्चों की परीक्षाएँ चल रही हैं। स्कूल लगने का समय तो तय कर दिया गया है, लेकिन जिन बच्चों के एग्जाम चल रहे हैं, उनमें कोई फेरबदल नहीं किया गया है।

अब वेन या ऑटो से जाने वाले कई बच्चों के स्कूल सुबह 9 बजे लगेंगे तो कुछ के 10 बजे, लेकिन बच्चों की परीक्षाएँ चल रही हैं, जिससे सभी बच्चों को एक ही वाहन से जाना पड़ेगा, ऐसे में वे बच्चे परेशान होंगे, जिनके एग्जाम नहीं चल रहे हैं। वहीं छुट्टी के लिए ऐसे बच्चों को उन बच्चों का इंतजार करना पड़ेगा, जिनके स्कूल सुबह 10 बजे से लगेंगे।

कुल मिलाकर भले ही बच्चों के हित और ठंड को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है, फिर भी बच्चों की परेशानी कम नहीं हो रही है।

Created On :   10 Jan 2024 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story