- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- परीक्षा में नकल का बदला तरीका, अब...
जबलपुर: परीक्षा में नकल का बदला तरीका, अब पर्ची नहीं मोबाइल और डिजिटल घड़ी का उपयोग
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
नकलचियों ने भी परीक्षा के दौरान अब नकल करने का तरीका बदल दिया है। पर्ची की जगह वे मोबाइल और डिजिटल घड़ी का उपयोग करने लगे हैं। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की विभिन्न परीक्षाओं में प्रशासन ने करीब आधा सैकड़ा मोबाइल परीक्षा के दौरान पिछले छह माह में जब्त किए थे। हाल ही में आयोजित हुई एलएलबी की परीक्षा में दो छात्रों को मोबाइल के साथ नकल करते हुए पकड़ा गया। कई मामलों में परीक्षा के बाद मोबाइल वापस लौटाए गए हैं। वहीं कई के प्रकरण बनाकर मोबाइल जब्त भी हुए।
नकल के दौरान विद्यार्थियों के मोबाइल फोन जब जब्त होते हैं तो विद्यार्थी मोबाइल का लाॅक ही नहीं खोलते। कई विद्यार्थियों के फोन पर फिंगर प्रिंट, नंबर लाॅक और रेटीना टच लाॅक होता है जिसके बिना मोबाइल को खोला नहीं जा सकता। इधर विश्वविद्यालय के पास तकनीकी विशेषज्ञ भी नहीं होते, जो लाॅक को खोलकर मोबाइल का डेटा रिकवर कर सकें। ऐसे में विद्यार्थियों के खिलाफ प्रकरण बनने के बाद इसको साबित करना मुश्किल होता है। विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में बीएएलएलबी, एलएलबी, एलएलएम के विभिन्न सेमेस्टरों की परीक्षाएँ आयोजित कराई गई हैं। इसके साथ ही बीएड, एमएड दूसरे और चौथे सेमेस्टर, बीबीए व बीसीए की परीक्षाएँ आयोजित जुलाई से अगस्त के बीच आयोजित की गईं। कुछ अन्य परीक्षाओं का क्रम अभी चल रहा है। इन परीक्षाओं के दौरान करीब 60 मामले नकल के पंजीबद्ध किए गए हैं।
Created On :   21 Sept 2023 7:26 AM GMT