जबलपुर: संपर्क क्रांति, श्रीधाम, दयोदय और हमसफर के समय में हुआ परिवर्तन

संपर्क क्रांति, श्रीधाम, दयोदय और हमसफर के समय में हुआ परिवर्तन
  • इस ट्रेन का पहले रवाना होने का समय 7.30 बजे था।
  • गुरुवार को परिवर्तित समय 7.20 बजे पर रवाना हुई।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा परिचालनीय जरूरत एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ होने वाली कई ट्रेनों के समय में आंशिक संशोधन किया गया है।

इसमें संपर्क क्रांति, श्रीधाम, दयोदय सहित हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं। पमरे मुख्यालय के अनुसार गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का गुरुवार से जबलपुर स्टेशन से रवाना होने के समय में परिवर्तन किया गया है।

इस ट्रेन का पहले रवाना होने का समय 7.30 बजे था। गुरुवार को परिवर्तित समय 7.20 बजे पर रवाना हुई। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस अब जबलपुर स्टेशन से 8.35 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन से 5.30 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस 15 अगस्त से जबलपुर स्टेशन से 8.20 बजे रवाना होकर कटनी साउथ 9.20 बजे पहुँचेगी।

एनआई कार्य के चलते कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले

रेल प्रशासन द्वारा भुसावल-खंडवा खंड के बीच गेज परिवर्तन एवं खंडवा यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते कुछ यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। पमरे मुख्यालय के अनुसार गाड़ी संख्या 12167 एलटीटी-बनारस एक्सप्रेस 14 जुलाई से 21 जुलाई तक निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12168 बनारस-एलटीटी एक्सप्रेस 14 से 21 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड होते हुए गंतव्य को जाएगी। वहीं 12361 आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 21 जुलाई को परिवर्तित मार्ग इटारसी, नरखेड, बडनेरा, भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी।

Created On :   12 July 2024 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story