- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 1...
Jabalpur News: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 1 की मौत 2 घायल
jabalpur News । कुंडम थाना क्षेत्र स्थित ग्राम तिलसानी 17 मील के पास शनिवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से अनियंत्रित हुई कार करीब 20 से 30 फीट गहरी खाई मंे गिर गई। हादसे में कार सवार एक की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर पुलिस घटना की जाँच में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बघराजी निवासी आशुतोष दीक्षित उम्र 24 वर्ष कार क्रमांक एमपी 20 सीके 4659 से अपने दोस्त अभिषेक महोबिया उम्र 18 वर्ष व अंशुल बर्मन उम्र 24 के साथ शनिवार की रात जबलपुर आ रहे थे। तिलसानी 17 मील स्थित सूखा नाला के पास उनकी कार को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के दौरान वहाँ से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस व 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुँची पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर कार सवारों को कार से बाहर निकाला गया। सभी गंभीर रूप से घायल थे। घायलों को इलाज के लिए विक्टाेरिया अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने आशुतोष को मृत घोषित कर दिया। वहीं अभिषेक व अंशुल को मेडिकल रेफर किया गया है। पी-3
Created On :   29 Dec 2024 10:57 PM IST