देर रात डिवाइडर से टकराई कार, युवक की मौत

लार्डगंज क्षेत्र में सुपर मार्केट के पास देर रात हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की रात डेढ़ बजे के करीब सुपर मार्केट के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए। इस हादसे में कार सवार दो युवकों में एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने प्रकरण जाँच में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंजीपुरा निवासी सुनील समन का बेटा अभिषेक समन प्राइवेट जाब करता था। सोमवार की रात वह कार क्रमांक एमपी 20 सीके 9502 से अपने एक साथी हर्ष के साथ चाय पीने के लिए तीन पत्ती चौराहे गया था। वापस लौटते समय सुपर मार्केट स्थित हनुमान मंदिर के पास अचानक एक युवक के कार के सामने आ जाने से अभिषेक का कार पर नियंत्रण खो गया और तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और कार के दोनों एयर बैग खुल गए। वहीं धमाका सुनकर आसपास के लोग घरों के बाहर निकल आए। इस घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और गंभीर रूप से घायल अभिषेक को अस्पताल रवाना किया गया लेकिन अस्पताल पहुँचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, वहीं उसके साथी हर्ष को मामूली चोट आई लेकिन हादसे से वह दहशत में आ गया था। उसके बयान के आधार पर मर्ग कायम कर पुलिस ने प्रकरण जाँच में लिया।

क्रेन से हटवाई गई कार

हादसे के बाद सुपर मार्केट के पास बीच सड़क पर कार आड़ी हो जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया था। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी। आवागमन सुचारु बनाने के लिए पुलिस ने देर रात क्रेन बुलवाई और क्रेन के माध्यम से कार को हटवाया जिसके बाद आवागमन सामान्य हो सका।

मंदिर में चल रहा था कार्यक्रम

घटना स्थल के पास हनुमान मंदिर में हादसे के वक्त कार्यक्रम चल रहा था और लोगों की भीड़ जमा थी। जैसे ही लोगों को हादसे की जानकारी लगी वे मौके पर पहुँचे और कार सवारों को कार से बाहर निकालकर एम्बुलेंस बुलवाकर उन्हें अस्पताल रवाना किया। वहीं सूचना पाकर घायल युवकों के परिजन भी मौके पर पहुँच गए।

Created On :   23 Jan 2024 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story