जिन क्षेत्रों में महिला मतदाता कम, वहाँ चलेगा अभियान

जिन क्षेत्रों में महिला मतदाता कम, वहाँ चलेगा अभियान
  • आँगनबाड़ी, स्कूलों और कॉलेजों में जाकर देंगे जानकारी
  • पता करेंगे किन महिलाओं के नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़े

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत भोपाल में रिटर्निंग ऑफिसर्स का प्रशिक्षण लगातार जारी है। गत दिवस प्रशिक्षण से लौटे अधिकारियों ने बताया कि उन्हें आदेश दिए गए हैं कि जिन भी क्षेत्रों, वार्डों, बूथों में महिला मतदाताओं की संख्या कम है। वहाँ जानकारी एकत्र की जाए कि ऐसा क्यों है। आखिर महिलाओं की संख्या कम क्यों है। इसके लिए आँगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता, स्कूल और कॉलेजों की मदद लेते हुए महिलाओं के नाम जोड़े जाएँ।

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल में भारत निर्वाचन आयोग के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सर्टिफिकेशन प्रोग्राम में प्रशिक्षण दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन जिलों में सेक्टर ऑफिसर नियुक्त नहीं हो पाए हैं, वहाँ जल्द से जल्द नियुक्ति करें। 18 से 19 वर्ष के युवाओं के नाम अधिक से अधिक जोड़ने के लिए स्कूल, कॉलेजों में अभियान चलाए जाएँ।

6 से अधिक मतदाता हैं तो सत्यापन होगा

इस बार सेक्टर ऑफिसर मतदाता सूची का बीएलओ और मतदाताओं की उपस्थिति में वाचन करेंगे। एक घर में 6 से अधिक मतदाता पाए जाने पर उनका भौतिक सत्यापन सेक्टर ऑफिसर द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही 5 जनवरी 2023 को हुए पिछले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान जिन मतदाताओं के नाम काटे गए थे, उनका भी सत्यापन सेक्टर ऑफिसर द्वारा किया जाएगा।

2 से 31 अगस्त तक मतदान केंद्रों पर रहेंगे बीएलओ

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की गतिविधियाँ 2 अगस्त से शुरू होंगी। 2 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का सभी 64 हजार 100 मतदान केंद्रों और जिला मुख्यालयों पर वाचन किया जाएगा। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को प्रतियाँ उपलब्ध कराई जाएँगी। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए 2 अगस्त से 31 अगस्त तक आवेदन लिए जाएँगे। बूथ लेवल अधिकारी मतदान केंद्रों पर कार्यालयीन समय पर उपस्थित रहेंगे। अगस्त माह में शनिवार और रविवार को विशेष शिविर लगाए जाएँगे। जिसमें बीएलओ अपने मतदान के केंद्र अंतर्गत आने वाले मतदाताओं के घर-घर जाकर नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लेंगे।

Created On :   24 July 2023 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story