अंकल कहकर पैर छूए और जेब से पार कर दिए 40 हजार

अंकल कहकर पैर छूए और जेब से पार कर दिए 40 हजार
रांझी थाने में दो ठगों के खिलाफ मामला दर्ज, तलाश शुरू

जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र स्थित फिटनेस जोन जिम के पास रविवार की शाम पैदल जा रहे एक 58 वर्षीय व्यक्ति से दो लोग आकर मिले और अंकल कहकर संबाेधित करते हुए गले मिले फिर पैर छूकर आशीर्वाद माँगा, इस बीच करामात दिखाते हुए अंकल की जेब में रखे 40 हजार रुपये उड़ा दिए। जानकारी लगने पर पीड़ित द्वारा सोमवार को थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गयी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मस्ताना चौक चौधरी मोहल्ला निवासी आशाराम झा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे नौकरी करते हैं। उनका नया घर जिम के पास बन रहा है। रविवार को वह मजदूरों की पेमेंट करने व सीमेंट-ईंट का पैसा देने के लिए पैंट की जेब में 40 हजार रुपये रखकर घर से पैदल नये घर जा रहे थे। जिम के पास अचानक स्कूटी सवार दो युवक आये जिनकी उम्र 35 से 40 वर्ष होगी। उन्हें रोककर नमस्कार किया फिर गले लगने के बाद पैर छूने लगे, बोले अंकल दोनों हाथ से आशीर्वाद दो। उन्होंने दोनों हाथ से उक्त युवक के सिर पर आशीर्वाद दिया उसके बाद दोनों वाहन लेकर चले गये। जब मजदूरों को पेमेंट करने के लिए जेब में हाथ डाला तो रुपये गायब थे। पीड़ित ने उक्त दोनों युवकांे द्वारा जेब में रखे 40 हजार रुपये पार करने का संदेह जताया है। उस आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पहले भी हो चुकी है इस तरह की वारदात

ज्ञात हो कि पूर्व में कोतवाली व अोमती क्षेत्र में इस तरह की वारदातें हुई थीं। उक्त मामलों मंे पुलिस ने बेलबाग क्षेत्र में रहने वाले आरोपियों को पकड़कर माल की बरामदगी की थी। मामला दर्ज कर पुलिस हुलिया के आधार पर इस तरह की वारदात करने वालों का रिकाॅर्ड खंगाल रही है।


Created On :   19 Aug 2024 5:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story