जबलपुर: अमरकंटक सड़क पर मोड़ खत्म करने के साथ सभी बड़ी बस्तियों में बनेंगे बायपास

अमरकंटक सड़क पर मोड़ खत्म करने के साथ सभी बड़ी बस्तियों में बनेंगे बायपास
  • एनएच-45 के सभी हिस्सों में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने दी काम करने की अनुमति
  • अमझर रिंग रोड की सीमा से कबीर चबूतरा अमरकंटक तक चौड़ा होगा हाईवे

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने जबलपुर अमरकंटक सड़क के सभी चार हिस्सों के निर्माण को फाइनल एनओसी दे दी है। चार हिस्सों में अभी दो काम चल रहे हैं तो दो में अब निर्माण कार्य आरंभ होने वाला है। हाईवे नंबर-45 में विशेष बात यह है कि इसके चौड़ीकरण में सभी मोड़ खत्म किए जाएँगे, साथ ही कुंडम रोड अमझर घाटी से अमरकंटक कबीर चबूतरा तक 225 किलोमीटर के दायरे में सभी बड़ी बस्तियों में बायपास बनाया जाएगा। मार्ग अब सीधा होने के साथ घनी आबादी में यातायात के हिसाब से बाधारहित होगा। मुख्य रूप से कुंडम, शहपुरा, शाहपुरा, डिंडोरी, गाड़ासरई, बरनोई, रूसा, करंजिया, सागरटोल आदि सभी प्रमुख आबादी वाले हिस्सों से अलग बाहरी एरिया में से हाईवे निकाला जाएगा। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने सड़क जंगली हिस्से में ज्यादा चौड़ी करने की अनुमति नहीं दी, केवल हाईवे के नाॅर्म्स के अनुसार इस सड़क को चौड़ा किया जा रहा है।

अमझर घाटी से अमरकंटक तक चार हिस्सों में बन रहे हाईवे के सभी हिस्सों को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने निर्माण की एनओसी दे दी है। हम इस सड़क को हाईवे के नाॅर्म्स के अनुसार विकसित कर रहे हैं। इसमें मोड़ को खत्म करेंगे, साथ ही आबादी वाले हिस्से में बायपास बनाएँगे।

विजय खंडेलवाल, ईई, लोक निर्माण एनएच

Created On :   11 Dec 2023 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story