Jabalpur News: दो दुकानों के अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, तीन दुकानों को तालाबंदी कर किया सील

दो दुकानों के अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, तीन दुकानों को तालाबंदी कर किया सील
प्रीमियम राशि जमा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Jabalpur News । नगर िनगम ने शुक्रवार को प्रीमियम राशि वसूली के लिए नया बाजार की दो दुकानों के अवैध कब्जों को तोड़ दिया। कार्रवाई के दौरान तालाबंदी कर तीन दुकानों को सील कर दिया गया। मौके पर ही दो दुकानदारों ने 5-5 लाख रुपए जमा कर दिए। इससे उनके खिलाफ कार्रवाई टाल दी गई। नगर िनगम ने चेतावनी दी है कि यदि दुकानदार जल्द हीप्रीमियम राशि जमा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम को नया बाजार की 54 दुकानों से 40 करोड़ रुपए प्रीमियम राशि वसूल करनी है। इनमें से ज्यादातर दुकानदारों ने न्यायालय स्थगन आदेश लिया है। नगर निगम ने ऐसे 7 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, जिन्होंने न तो प्रीमियम राशि जमा की है, न ही उनके पास स्थगन आदेश है। अपर आयुक्त एवं भवन शाखा प्रभारी विद्यानंद बाजपेयी ने बताया कि शुक्रवार को दुकान क्रमांक-3 पुरुषोत्तम साहू और दुकान क्रमांक- 8/1 चिरोंजी लाल रजक की दुकान के अवैध हिस्से को बुलडोजर से ढहा दिया गया। दुकान क्रमांक-1 लोकनारायण शर्मा, दुकान क्रमांक -32 गुलशनराय माखन एवं दुकान क्रमांक-33 प्रमोद पटेरिया की दुकान पर तालाबंदी कर सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान दुकान क्रमांक-6 चतुर्भुज पांडे एवं दुकान क्रमांक-9 शीला शर्मा के द्वारा 5-5 लाख रुपए के चैक जमा कराए गए। कार्रवाई के दौरान राजस्व उपायुक्त पीएन सनखेरे, बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह, सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर एवं भवन शाखा के सहायक यंत्री मनीष तड़से मौजूद थे।

Created On :   3 Jan 2025 10:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story