जबलपुर: ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे यूपी-बिहार के सटोरिए

ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे यूपी-बिहार के सटोरिए
  • माढ़ोताल पुलिस ने 9 सटोरियों से 19 मोबाइल, 3 लैपटॉप, साढ़े 10 हजार नकदी जब्त की
  • जाँच के दौरान लैपटाॅप और मोबाइल पर सट्टे में हार-जीत का हिसाब-किताब मिला।
  • पुलिस जाँच कर उनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खिला रहे 9 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये सटोरिए यूपी-बिहार के रहने वाले हैं, वे यहाँ माढ़ोताल संस्कार सिटी में किराए का मकान लेकर सट्टा खिला रहे थे।

छापे के दौरान पुलिस ने मौके से 19 मोबाइल, 3 लैपटाॅप, टीवी व नकदी साढ़े 10 हजार रुपये जब्त किए हैं। सटोरियों के मोबाइलों की जाँच करने पर पता चला कि अधिकांश ग्राहक यूपी-बिहार के थे जो कि हार-जीत पर दाँव लगा रहे थे।

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संस्कार सिटी में जय कुमार रावत के घर में कुछ लोग किराए से रहने आये हैं उनकी गतिविधियाँ संदिग्ध है। सूचना की तस्दीक करते हुए पुलिस टीम ने छापामारी की तो मकान के बाहर खड़ा एक युवक तेजी से मकान के अंदर की तरफ भागा, पुलिस भी उसका पीछा करते हुए मकान में प्रवेश कर गयी।

अंदर कमरे में लैपटॉप रखा हुआ था और टीवी पर मैच चल रहा था। पुलिस टीम को देख सटोरियाें में भगदड़ मच गयी। इस दौरान पुलिस ने मौके से मनीष कुमार निवासी यूपी गाजीपुर, सतीश कुमार और रवि जायसवाल एवं बिहार दरभंगा निवासी अजय कुमार मुखिया, सोनू मुखिया, अशोक कुमार, सोनू कुमार जमालपुर निवासी सुमित सैनी और अमरजीत साहनी को पकड़ा, सभी ने क्रिकेट का सट्टा खिलाना कबूल किया।

जाँच के दौरान लैपटाॅप और मोबाइल पर सट्टे में हार-जीत का हिसाब-किताब मिला। पुलिस जाँच कर उनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

दूसरे प्रदेश से ऑपरेट

शुरुआती छानबीन में यह बात सामने आई है कि ऑनलाइन सट्टे में प्रदेश के बाहर के क्लाइंट जुड़े हुए थे। बिहार और यूपी से ऑनलाइन बुकिंग की जाती थी और सट्टा जबलपुर से ऑपरेट किया जा रहा था।

सूत्रों का कहना है कि इस तरह से पूरे नेटवर्क को तत्काल ट्रैक कर पाना काफी कठिन होता है। जब तक छानबीन की जाती है, तब तक नेटवर्क से जुड़े अधिकांश सटोरिए और खेलने वाले अंडर ग्राउंड हो चुके होते हैं।

Created On :   15 Jun 2024 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story