Jabalpur News: महिला की अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल कर किया दैहिक शोषण

महिला की अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल कर किया दैहिक शोषण
बरेला थाना में मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

Jabalpur News । बरेला थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय महिला की घर में सोते समय अश्लील फोटो खींचकर युवक ने उसे ब्लैकमेल करते हुए उसका दैहिक शोषण किया। लगातार दैहिक शोषण करने के बाद आरोपी ने महिला की अश्लील फोटो वायरल कर दी। इस बात की जानकारी लगने पर महिला ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाते हुए मारपीट की। इसके बाद महिला ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाने पहुँची पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह प्राइवेट जाॅब करती है। करीब दो साल पहले वह अपने घर पर सो रही थी। उसी दौरान नितंेद्र झारिया नामक युवक उसके घर में घुसा और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींची व वीडियो बना लिया। इस बीच महिला की नींद खुल गई, जिसके बाद आरोपी ने महिला को फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल कर दो साल तक उसका दैहिक शोषण किया। महिला ने उससे बात करना बंद कर दिया तो आरोपी ने उसकी फोटो वायरल कर दी। इसके बाद 31 दिसम्बर को जब महिला काम पर जा रही थी तो आरोपी ने उसे रोका और अभद्रता करते हुए झूमा-झपटी कर जान से मारने की धमकी दी थी।

Created On :   5 Jan 2025 10:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story