- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 365 दिन चलता है क्रिकेट सट्टे का...
365 दिन चलता है क्रिकेट सट्टे का काला कारोबार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। क्रिकेट सट्टे का कारोबार पूरी तरह से स्थाई हो गया है। कुछ प्रमुख सीरीजों के अलावा देश व विदेशी धरती पर साल के 365 दिन क्रिकेट मैच होते हैं। जानकारों के अनुसार साल में करीब 5 सौ से अधिक क्रिकेट मैचों का आयोजन होता है। इनमें कुछ दिन ऐसे होते हैं जिनमें 3 से 4 मैच भी होते हैं। इन मैचों में भी लाखों का सट्टा लगाया जाता है। कई युवा भी इसकी चपेट में हैं। खास बात ये है कि इन सीरीजों में होने वाला सट्टा पुलिस की पकड़ से दूर रहता है। पुलिस के हाथ इन तक नहीं पहुँच पाते।
जानकारी के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग की तरह देश में कई प्रीमियर लीगों का आयोजन किया जाता है। इन सीरीजों का प्रचार-प्रसार आईपीएल की तरह नहीं होता और इन मैचों में सट्टा खेलने वाले चुनिंदा ग्राहक होते हैं। इसके लिए सटोरियों द्वारा पहले से अपने ग्राहकों को पैसा जमा कर आईडी दे दी जाती है। जीत-हार होने पर पैसों का लेन-देन आईडी से होता है। सटोरियों द्वारा इन मैचों में सट्टाबाजी में पूरी सावधानी बरती जाती है, जिससे इसकी भनक पुलिस को नहीं लगती और इनका कारोबार पूरे साल भर चलता रहता है।
दुबई से होता है संचालन
जानकारों के अनुसार देश की प्रमुख सीरीजों के अलावा विदेशी धरती पर जो सीरीज खेली जाती है उसका पूरा कारोबार दुबई से संचालित होता है। दुबई में बैठे सट्टा किंग द्वारा शहर में इसके लिए करीब आधा दर्जन बड़े बुकियों को काम सौंपा गया है और उनके द्वारा एक सैकड़ा से अधिक ग्राहकों को आईडी बाँटी गई है, जो कि सट्टा लगाने वालों की चेन तैयार कर कारोबार को संचालित करते हैं।
सभी खेलों पर सट्टेबाजी
सटोरियों द्वारा जो एप तैयार किया गया है इसके जरिए क्रिकेट के अलावा अन्य सभी खेलों पर सट्टेबाजी की जाती है। इन खेलों में फुटबाल, हॉकी, रग्बी, गोल्फ आदि गेम प्रमुख बताए जा रहे हैं, इनके अलावा ऑनलाइन लूडो का खेल भी काफी लोकप्रिय है और इस पर भी बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी होती है।
नहीं लगा फरार सटोरियों का सुराग
आईपीएल सीजन के दौरान पुलिस ने कुछ सटोरियोंं को पकड़ा था, लेकिन बड़े सटोरिये पुलिस की पकड़ से बाहर थे। पकड़े गए सटोरियों के खुलासे के बाद पुलिस ने दिलीप खत्री व बबला गुप्ता जैसे बड़े सटोरियों के खिलाफ मामले दर्ज किए थे, लेकिन आईपीएल खत्म होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Created On :   5 Jun 2023 11:06 PM IST