नर्मदा नदी में डूबने से भाजपा नेता के पुत्र और दोस्त की मौत

मौके पर मौजूद एक अन्य साथी को आया अटैक, तिलवारा स्थित दद््दा घाट में हुआ दर्दनाक हादसा

जबलपुर। नर्मदा नदी के तिलवारा घाट में रविवार की सुबह अपने साथियों के साथ स्नान करने पहुँचा भाजपा नेता का पुत्र और उसका एक दोस्त नदी में डूब गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नदी में नहाते समय गहरे पानी में युवकों को डूबता देख स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश शुरू कराई गई लेकिन जब तक उन्हें नदी से बाहर निकाला जाता, उनकी साँसें थम चुकी थीं। अपने साथियों को डूबता देख वहाँ मौजूद एक अन्य साथी को अटैक आ गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने पीएम कराने के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दर्दनाक घटना के बारे में जिसने भी सुना, उसकी आँखें नम हो गईं।

तिलवारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धनवंतरी नगर क्षेत्र स्थित ग्राम अंधुआ निवासी भाजपा के पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटैल का पुत्र अतुल पटैल उम्र 24 वर्ष अपने साथी अनुराग लोधी उम्र 22 वर्ष, चंदन पटैल, आरुष व अरुण के साथ तिलवारा पहुँचा था। वहाँ पर सभी दद््दा घाट में स्नान करने के लिए नदी में उतरे। स्नान करते समय अनुराग लोधी गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा उसे बचाने के लिए अतुल ने छलाँग लगाई। तैराकी जानने वाले अतुल ने अपने साथी को किसी तरह पकड़ लिया और उसे नदी के बाहर निकालने का प्रयास करने लगा लेकिन तभी अनुराग ने उसे जकड़ लिया, जिसके बाद देखते ही देखते दोनों गहरे पानी में डूब गए। इस घटना को लेकर शोरगुल होने पर वहाँ मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने नदी में छलाँग लगाई और उनकी तलाश शुरू की। घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल में दिए जाने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल व अधिकारी मौके पर पहुँच गए। काफी मशक्कत के बाद अतुल और उसके दोस्त को नदी से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी साँसें थम चुकी थीं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को मेडिकल रवाना किया।

याद आ रहा मित्रों का बिछोह

अपने दो साथियों को नदी में डूबता देख उनके साथ आए तीसरे साथी चंदन पटैल उम्र 32 वर्ष को अटैक आ गया। उसे तत्काल इलाज के लिए मेडिकल पहुँचाया गया, जहाँ उसको आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दोस्तों के इस तरह बिछोह के कारण वह अवसाद में है। उधर, घटना की सूचना पाकर भाजपा नेता शिव पटैल, उनके रिश्तेदार व समर्थक बड़ी संख्या में मेडिकल पहुँचे। दोपहर बाद दोनों शवों को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

एक साथ उठीं दोनों की अर्थी, हर आँख हुई नम

पीएम के बाद दोनों युवकों के शवों को उनके घर ले जाया गया। अतुल का शव देखकर उसकी माँ कविता और पिता शिव पटैल, बहन पूजा व अनुराग का शव देखकर उसके पिता राजेश पटैल व माँ उषा पटैल सदमे में आ गए। अपने बेटों के लिए माँ का रुदन देख हर आँख नम हो गई। दोनों की अर्थियाँ एक साथ उठीं, जिससे क्षेत्र में मातम छा गया।

इकलौता पुत्र था अतुल

हादसे का शिकार अतुल भाजपा नेता शिव पटैल का इकलौता पुत्र था और वह अपने परिवार का लाड़ला था। अतुल अपने पिता के साथ खेती-किसानी के काम में हाथ बँटाता था। उधर, अनुराग पटैल ने अभी 12वीं की परीक्षा पास की थी। अंतिम यात्रा के दौरान दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था और उन्हें इस हादसे पर भरोसा ही नहीं हो रहा था।

Created On :   14 May 2023 5:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story