- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नहर में उतराते मिला बीएचएमएस छात्र...
जबलपुर: नहर में उतराते मिला बीएचएमएस छात्र का शव
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
बरेला थानांतर्गत गौर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक बीएचएमएस छात्र का शव नहर में उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। शव के समीप ही छात्र की बाइक भी मिली है। मौके पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार माढ़ोताल निवासी 24 वर्षीय अनिकेत असाटी महात्मा गाँधी आयुर्वेद कॉलेज में बीएचएमएस में तीसरे सेमेस्टर का छात्र था। रोजाना की भाँति वह बुधवार को भी घर से कॉलेज आया, लेकिन वापस नहीं लौटा। इस दौरान उसका फोन भी बंद हो गया। उधर परिजनों ने तलाश की, लेकिन जब अनिकेत का कुछ पता नहीं चला तो गौर चौकी में गुम इंसान का मामला कायम कर तलाश शुरू की गयी। इसी बीच छात्र का शव ग्राम महगवाँ के पास िस्थत नहर में मिला है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
नदी में डूबने से प्रौढ़ की मौत
कुण्डम थानांतर्गत ग्राम मड़ई माखरा निवासी 55 वर्षीय चैन सिंह बड़गैंया गुरुवार को नहाने के लिए नाहन नदी में पहुँचा। इसी बीच अचानक वह पानी में डूब गया और देर रात्रि तक उसका कुछ भी पता नहीं चल सका। शुक्रवार की सुबह पुलिस द्वारा खोजबीन शुरू की गयी, जिसके बाद चैन सिंह का शव पानी में उतराते हुए मिला है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवाकर जाँच शुरू कर दी है।
वृद्ध को डूबने से बचाया
हनुमानताल थाना में गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे यह सूचना मिली कि एक वृद्ध तालाब में डूब रहा है। इस पर तत्काल प्रभात गश्त में तैनात टीम यहाँ पहुँची और सहायक उप निरीक्षक रियाज खान, प्रदीप रजक, जनार्दन, आशुताेष एवं नितिन पांडे आदि यहाँ पहुँचे और वृद्ध भानतलैया निवासी 60 वर्षीय दीपक कोरी को बाहर निकाल लिया।
Created On :   16 Sept 2023 10:21 AM GMT