- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अस्पतालों में बिस्तर फुल, फिर सामने...
डेंगू का दंश: अस्पतालों में बिस्तर फुल, फिर सामने आए 11 मरीज
- हर तरफ मिल रहे संक्रमित, फ्लाेर बेड की नौबत, 2 संदिग्धों की मौत
- जिला अस्पताल में क्षमता से ज्यादा मरीज भर्ती हैं
- जिला मलेरिया विभाग के आँकड़ों की बात करें तो जनवरी से लेकर अब तक 113 डेंगू पीड़ित सामने आए हैं
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। वायरल बुखार समेत डेंगू के संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पूरा शहर डेंगू के दंश से जूझ रहा है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 11 नए मरीज सामने आए हैं।
जिला मलेरिया विभाग के आँकड़ों की बात करें तो जनवरी से लेकर अब तक 113 डेंगू पीड़ित सामने आए हैं, इनमें से 67 मरीज केवल बीते 1 माह में ही मिले हैं। अस्पतालों में बिस्तर फुल होने की नौबत आ गई है। जिला अस्पताल में क्षमता से ज्यादा मरीज भर्ती हैं, इनमें से ज्यादातर मेडिसिन विभाग के हैं।
इसी तरह मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में भी बेड फुल की स्थिति में हैं। फ्लोर बेड लगाने की नौबत आ गई है। प्लेटलेट्स की कमी सामने आने के बाद ब्लड बैंकों में मरीजों के परिजनों की कतारें देखने मिल रही हैं।
अस्पतालों में डेंगू के संदिग्ध लक्षणों व वायरल फीवर के पीड़ित भर्ती होकर उपचार करा रहे हैं। इनमें कई मरीज आस-पास के जिलों से भी हैं। किट टेस्ट में रोजाना बड़ी संख्या में संदिग्ध पीड़ित सामने आ रहे हैं। हालाँकि स्वास्थ्य विभाग एलायजा टेस्ट के आधार पर डेंगू होने की पुष्टि करता है।
विशेषज्ञों अनुसार अगस्त माह के अंतिम सप्ताह से लेकर सितंबर माह तक मच्छर जनित रोगों के फैलने का खतरा ज्यादा होता है। इसलिए इस सीजन खास तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है।
युवक व महिला की मौत
गुरुवार को दो डेंगू संदिग्ध पीड़ितों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। मेडिकल कॉलेज में उपचार करा रहे एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं एक निजी अस्पताल में भी एक महिला की मौत होने की बात सामने आई है।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राकेश पहारिया ने बताया कि निजी अस्पताल मंे भर्ती महिला एनीमिया समेत गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी। वहीं मेडिकल में युवक की मौत पर भी जानकारी ली जाएगी।
Created On :   30 Aug 2024 5:24 PM IST