जबलपुर: गोंडवाना में खटमलों ने किया परेशान शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

गोंडवाना में खटमलों ने किया परेशान शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
  • शिकायत करने टीटी व अटेंडर को तलाशा तो वे भी नदारद रहे
  • जबलपुर पहुँची गोंडवाना एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री रात भर सो नहीं सके
  • शिकायत करने के बाद भी मंडल के अधिकारियों द्वारा एक्शन नहीं लिया जा रहा है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों की समस्याओं का न तो निराकरण हो रहा है और न ही कहीं सुनवाई हो रही है। रेल मदद में शिकायत करने के बाद भी मंडल के अधिकारियों द्वारा एक्शन नहीं लिया जा रहा है।

ऐसे ही एक मामले में बुधवार की सुबह जबलपुर पहुँची गोंडवाना एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री रात भर सो नहीं सके। कोच में खटमलों ने इतना परेशान किया कि यात्रियों को करवटें बदलते रात गुजारनी पड़ी।

यात्रियों ने जब खटमल के काटने की शिकायत करने टीटी व अटेंडर को तलाशा तो वे भी नदारद रहे। थक-हारकर फिर रेल मदद में शिकायत की गई। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो सकी, जिसको लेकर यात्रियों में आक्रोश देखा गया।

पूरे शरीर में लाल धब्बे पड़ गए

शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज के प्रोफेसर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वह गोंडवाना में ग्वालियर से एसी-थ्री कोच नंबर बी-6 में सवार हुए थेे। बर्थ नंबर-20 पर रात में सोते वक्त उनके शरीर में खुजलाहट महसूस हुई तो उन्होंने टाॅयलेट में जाकर देखा तो उन्हें एक खटमल मिला, वहीं शरीर में कई जगह लाल धब्बे के निशान भी दिखे।

इस संबंध में डीआरएम विवेक शील से संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर उनसे संपर्क नहीं हो सका है।

Created On :   23 Feb 2024 11:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story