पत्नी को पीटा फिर घर में लगा दी आग

बेलखाड़ू के ग्राम पौड़ी की घटना, आरोपी पति गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलखाड़ू पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पौड़ी में सोमवार की रात पति ने नशे की हालत में विवाद करते हुए जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान उसने पत्नी की पिटाई की एवं बेटियों को जान से मारने की धमकी देते हुए घर में मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा दी जिससे करीब 1 लाख कीमत का गृहस्थी का सामान खाक हो गया। घटना में मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार ग्राम पौड़ी निवासी श्रीमती शीला बाई भूमिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी करती है। उसका पति दस्सी भूमिया आए दिन शराब पीकर उससे मारपीट करता है। सोमवार की रात 2 बजे के करीब वह बच्चों के साथ घर पर थी, तभी पति आया और खाना बनाने की बात पर विवाद करते हुए मारपीट कर उसे घायल कर दिया। बड़ी बेटी सपना बीच-बचाव करने पहँुची तो उसे तलवार से काट डालने की धमकी दी फिर घर के बाहर निकला और मिट्टी का तेल लेकर आया और सबको जिंदा जलाने की धमकी देते हुए घर में तेल छिड़कर आग लगा दी। आग लगने के बाद जान बचाने के लिए महिला बच्चों को लेकर घर के बाहर भागी। देर रात इस घटना की िरपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

Created On :   7 May 2024 11:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story