- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- त्योहारों पर रहें सतर्क, सोशल...
Jabalpur News: त्योहारों पर रहें सतर्क, सोशल मीडिया पर रखें पैनी नजर

Jabalpur News । आगामी त्योहारों के मद्देनजर आईजी अनिल कुशवाहा ने जोन में आने वाले जिलों में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक मंे उन्होंने निर्देशित किया कि त्योहारों पर पूरी तरह सतर्कता बरतें एवं सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखें। यदि कोई साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अधिकारी फील्ड पर निकलें और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान आईजी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिलेवार अपराधों की समीक्षा की एवं अपराधों का ग्राफ कम करने के संबंध में दिशा निर्देश िदए। उन्होंने सड़क हादसों की घटनाओं मंे कमी लाने हेतु अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के िनर्देश दिए। बैठक में जबलपुर रेंज के डीआईजी अतुल सिंह, छिंदवाड़ा रेंज के डीआईजी सचिन अतुलकर, जबलपुर एसपी सम्पत उपाध्याय, कटनी एसपी अभिजीत रंजन, सिवनी एसपी सुनील मेहता, नरसिंहपुर एसपी मृगाखी डेका, पांडुर्णा एसपी सुंदर सिंह कनेश, छिंदवाड़ा एसपी अजय पांडे मौजूद थे।
सुरक्षा के इंतजाम हों
उन्होंने निर्देशित किया कि आगामी त्योहारों के दौरान बाजारों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं, पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और संदिग्धों से पूछताछ कर कार्रवाई की जाए। सम्पत्ति संबंधी मामलों में बरामदगी का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
लंबित मामलों की समीक्षा
बैठक के दौरान जोन के सभी जिलों के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए हत्या, हत्या के प्रयास, लूट व दुराचार जैसे गंभीर मामलों में फरार आरोपियांे की गिरफ्तारी कराए जाने व चिन्हित अपराधों की माॅनिटरिंग अधिकारियों द्वारा किए जाने के िनर्देश दिए।
Created On :   3 March 2025 10:21 PM IST