- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दैनिक भास्कर एवं माही डायबिटीज...
जबलपुर: दैनिक भास्कर एवं माही डायबिटीज थायरॉइड केयर एंड रिसर्च सेंटर द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली
- शहरवासियों का हुआ चेक-अप, मिला परामर्श
- शुगर नियंत्रित रखने संतुलित भोजन लें, नियमित करें व्यायाम
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
मधुमेह रोगी आहार में एक सिद्धांत हमेशा याद रखें कि हर 3 से 4 घंटे में कुछ खाना है। एकदम खाली पेट भी न रहें व पेट भरकर भी नहीं खाएँ और उपवास न करें। इसी के साथ शक्कर, शहद से लेकर तले पदार्थों का सेवन न करें। कुछ ऐसी ही जानकारियाँ दैनिक भास्कर एवं माही डायबिटीज थायराॅइड केयर एंड रिसर्च सेंटर, माही मेडिकल एंड रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में डायबिटीज जागरूकता अभियान शिविर में शहरवासियों को दी गईं। सुबह मधुमेह जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें विधायक अभिलाष पांडे ने रैली का शुभारंभ किया, फिर नि:शुल्क शिविर का आयोजन सिविक सेंटर स्थित विशम्भर भवन, दैनिक भास्कर कार्यालय में हुआ।
मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में शिविर
हर साल मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में यह शिविर आयोजित होता है। हमने परामर्श दिया कि डायबिटीज से डरिए नहीं, बल्कि लड़िए। रोज पैदल चलें, एल्कोहल से दूर रहें, संतुलित भोजन लें और रोज मेडिटेशन करें। डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयाँ नियमित रूप से लें।
डॉ.आशीष एस डेंगरा, डायबिटीज, थायरॉइड केयर एवं मोटापा रोग विशेषज्ञ
डॉ.जिज्ञासा डेंगरा, आईवीएफ स्पेशलिस्ट ने बताया कि गर्भावस्था में डायबिटीज और थायराॅइड हो तो समय पर इलाज लेकर स्वस्थ शिशु को जन्म दिया जा सकता है। डेंटिस्ट डॉ. तरुण बहरानी ने बताया कि शुगर पेशेंट में पायरिया की शिकायत ज्यादा देखने को मिली। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश खत्री ने बताया कि वर्तमान में डायबिटीज के कारण लोग अंधत्व का शिकार हो रहे हैं। डॉ. अखिलेश नेमा ने बताया कि शिविर में लोगों को आँखों की जाँच की गई। डॉ. सौरभ बिलवानी, डॉ.अखिलेश मूलचंदानी, दादा वीरेन्द्रपुरी जी नेत्र संस्थान से डाॅ.पवन स्थापक की टीम के साथ ही एएसजी आई हॉस्पिटल की टीम ने परामर्श दिया।
मधुमेह में संयमित आहार लें
किडनी रोग विशेषज्ञ आनंद बहरानी ने बताया कि किडनी के मरीजों को क्या परहेज करना है। आहार विशेषज्ञ डॉ. निधि पांडे ने शुगर पेशेंट को आहार की जानकारी दी। योगाचार्य डॉ. विनय पटेल ने विभिन्न योगासन बताए। डॉ.हेमंत कांची, डॉ. संदीप नगाइज, डॉ.राहुल चौबे, डॉ. नितिन, डॉ. नीलेश ने मरीजाें का प्राथमिक परीक्षण किया।
हुईं ये जाँचें
ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, लिपिड प्रोफाइल, ग्लाइकोसिलेटेड हीमोग्लोबिन, किडनी, हार्ट, आँख, दाँतों, छाती, यूरिक एसिड, थायराॅइड की जाँच तो हुई हीं, वहीं इन्सुलिन एजुकेशन, आहार और योगा परामर्श खास रहा। गर्भावस्था के दाैरान डायबिटीज जागरूकता पर भी चर्चा की गई।
कुछ खास-खास
साइंस कॉलेज के स्टूडेंट्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से "समस्या एक-समाधान पाँच' पर प्रस्तुति दी। योगाचार्य द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं से अवगत कराया गया।
Created On :   11 Dec 2023 5:29 PM IST