- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रिटायर्ड सीएमएचओ से पूछा, कहाँ रखा...
Jabalpur News: रिटायर्ड सीएमएचओ से पूछा, कहाँ रखा है दो किलो सोना और 20 लाख नकदी
Jabalpur News । विजय नगर थाना क्षेत्र में कचनार सिटी के ई-7 ब्लाॅक में रहने वाले रिटायर्ड सीएमएचओ डॉ. महेंद्र कुमार खरे के घर में रविवार को घुसे हथियारबंद नकाबपोशांे का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। उधर जाँच मंे पता चला है कि बदमाशों ने वारदात के पहले रैकी की थी और घर में घुसकर डॉ. खरे को धमकाते हुए पूछा था कि उन्हें जानकारी लगी है कि तुम्हारे पास दो किलो सोना व 20 लाख रुपये नकदी है, वो कहाँ रखे हैं। इस मामले को लेकर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक संदिग्धाें से पूछताछ की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा की जा रही जाँच के दौरान डाॅ. खरे ने पुलिस को बताया कि घर में घुसे बदमाशाें का कहना था कि उन्हें पता है कि घर में कितना नकदी और सोना रखा है फिर धमकाते हुए अलमारी की चाबी माँगी थी। उन्होंने बिना कुछ कहे उन्हें अलमारी की चाबी बता दी एवं साथ ही यह कहा कि उन्हें जो चाहिए, वे ले जा सकते हैं। बदमाशों को जब लगा कि नकदी और सोना नहीं है तो वे जो हाथ लगा उसे समेटकर भाग निकले थे।
खंगाले जा रहे हैं कैमरे
जाँच में जुटी पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, साथ ही आसपास के मार्गों पर लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरों की जाँच कर आरोपियों की मैपिंग कर उनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं घटना के बाद आसपास के जिन घरों में कैमरे नहीं हैं, वहाँ भी कैमरे लगवाए जा रहे हैं।
एक बाहर कर रहा था निगरानी
जानकारों के अनुसार जाँच मंे पता चला कि आरोपियों की संख्या 4 थी। तीन नकाबपोश घर के अंदर घुसे थे, वहीं उनका एक साथी बाहर बाइक लेकर खड़ा था जो कि निगरानी कर रहा था।
Created On :   12 Nov 2024 9:50 PM IST