- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रोड बनते ही उधड़ने लगी पतली गिट्टी...
जबलपुर: रोड बनते ही उधड़ने लगी पतली गिट्टी की लेयर
- लोगों ने कहा- डॉ. बराट रोड में निर्माण के दौरान घटिया मटेरियल का उपयोग, की जाए जाँच
- कुछ लोगों का यह भी कहना है, कि सड़क पहली बारिश में ही बह जाएगी।
- एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण मटेरियल की रिपोर्ट नहीं आई है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नगर निगम द्वारा बनाई जा रही सड़कों की गुणवत्ता को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़े होने लगे हैं। एक सप्ताह पूर्व रसल चौक से नौदरा ब्रिज तक नई सड़क की गिट्टियाँ उधड़ने लगी थीं।
दो दिन पूर्व डॉ. बराट रोड का निर्माण किया था। यहाँ पर भी सड़क की पतली गिट्टी की लेयर उधड़ने लगी है। सड़क पर पतली गिट्टी बिखरी हुई है। लोगों का कहना है कि सड़क का निर्माण इतने घटिया तरीके से किया गया है। इसकी जाँच एक्सपर्ट से कराई जानी चाहिए।
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम ने दो दिन पहले रसल चौक से तीसरे पुल तक यानी डॉ. बराट रोड पर डामर की सड़क बनाई है। दो दिन में सड़क के ऊपर की पतली गिट्टी की लेयर उधड़ने लगी है। हालत यह है कि सड़क पर पतली गिट्टी बिखरी हुई है।
इसके कारण वाहन चालक सड़क पर फिसल रहे हैं। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारियों ने सड़क का निरीक्षण नहीं किया है। लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में घटिया मटेरियल का उपयोग किया गया है। इसके कारण पतली गिट्टी की लेयर उधड़ने लगी है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि सड़क पहली बारिश में ही बह जाएगी।
अधिकारी नहीं करते मॉनिटरिंग
नगर निगम के अधिकारी सड़क निर्माण के दौरान मॉनिटरिंग नहीं करते हैं। डॉ. बराट रोड साईं कंस्ट्रक्शन के संचालक तराडे ब्रदर्स ने बनाई है। नगर निगम के अधिकारियों ने सड़क निर्माण में उपयोग में लाए जा रहे मटेरियल की भी जाँच नहीं की। इसके कारण ठेकेदार को मनमानी करने की छूट मिल गई।
एक सप्ताह में भी नहीं आई रसल चौक-नौदरा ब्रिज सड़क की रिपोर्ट
पिछले सप्ताह रसल चौक से नौदरा ब्रिज के बीच बन रही सड़क की गिट्टियाँ उधड़ गई थीं। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने सड़क का निरीक्षण कराने के बाद मटेरियल की मान्यता प्राप्त लैब से जाँच कराने की घोषणा की थी। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण मटेरियल की रिपोर्ट नहीं आई है। वहीं दूसरी तरफ डॉ. बराट रोड में भी घटिया निर्माण की शिकायत सामने आने लगी है।
रसल चौक से तीसरे पुल के बीच बनाई गई डॉ. बराट रोड का निरीक्षण कराया जाएगा। निरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
- अजय शर्मा, अधीक्षण यंत्री नगर निगम
Created On :   21 Jun 2024 2:13 PM IST